*पूर्व सांसद विजय मुडे का हृदयाघात से निधन*

*पूर्व सांसद विजय मुडे का हृदयाघात से निधन*

प्रतिनिधि – पंकज रोकडे

वर्धा- पूर्व सांसद विजय मुडे, हृदयाघात से हुआ निधन
वर्धा. भाजपा के पुर्व सांसद तथा विधायक विजय अण्णाजी मुडे का शनिवार की शाम हद्याघात से आर्वी में निधन हो गया.वे 77वर्ष के थे.

विजय मुडे का जन्म अमरावती जिले के जलगाव में 16 दिसंबर 1943 को किसान परिवार में हुआ था.मुडे 1967 से 1990 तक शिक्षक के रूप में कार्यरत थे.सन 1990 में उन्हें भाजपा के कोटे से विधान परिषद में भेजा गया.इसी दौरान 11 वी लोकसभा में मुडे ने कॉंग्रेस के कद्दावार नेता वसंतराव साठे को पराजित किया था.15 मई 1996 से 4 दिसंबर 1997 तक मुडे सांसद रहे.जिले के भाजपा के ज्येष्ठ नेता के रूप में उनकी पहचान थी.

कुछ वर्ष पुर्व उन्होंने कॉंग्रेस का दामन थामा था.किंतु जल्द ही कॉंग्रेस छोडकर पुन: भाजपा में शामिल हुये थे. गत कुछ दिनों से मुडे आर्वी के साईनगर में निवासित थे.शनिवार की शाम उनके सिने में अचानक दर्द शुरू हुआ.उन्हें तुरंत आर्वी के डा.अरूण पावडे के अस्पताल में लाया गया.किंतु डाक्टर पावडे ने उन्हें मृत घोषित किया.

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …