*काटोल तहसील में कोरना नियंत्रण कक्ष की स्थापित*
उप जिला-प्रतिनिधी-दुर्गाप्रसाद पांडे
काटोल– तालुका के सभी नागरिकों के लिए काटोल तहसील कार्यालय में कोरोना नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।इस कक्ष के माध्यम से कोरोना विषाणु के संबधित कोई भी समस्या या शिकायत हो तो ,काटोल तहसील के नागरिकों द्वारा काटोल तहसील के दूरभाष क्र .- 07112-222023 पर संपर्क करने की अपील, काटोल के तहसीलदार अजय चारडे द्वारा की गयी है। तथा बताया की तहसील का कोरोना नियंत्रण कक्ष (24 × 7) 24 घंटे चालू रहेगा । इस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से मरीजों को कोरोना संक्रमण के विषय पर गृह पृथकवास, तथा समोपदेशन करना आदी के लिये संपर्क में रहना, मरिजों की समस्या सुनना आदि समस्याओं को सुलझाने के लिए अलग किए गए रोगियों के साथ-साथ उन नागरिकों को भी कॉल करके समस्या या शिकायत के बारे में सूचित किया जाएगा जो संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की सुची बनाने के लिये तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में समस्याएं या शिकायतें फोन द्वारा बताई जाएंगी। यह जानकारी तहसीलदार तथा इंडिकेटेड ऑफिसर अजय चरडे, द्वारा दी गयी है ।