*पूर्व विधायक काले निकले कोरोना पॉजिटिव*

*पूर्व विधायक काले निकले कोरोना पॉजिटिव*

 

वर्धा प्रतिनिधि- पंकज रोकडे
आर्वी – कारंजा घाडगे आर्वी विस क्षेत्र के पूर्व विधायक अमर काले की कोरोना रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आयी है. जिले के राजनीतिक क्षेत्र में नेताओं के संक्रमित होने की संख्या बढ गई है. गत कुछ दिनों में वर्धा विस क्षेत्र के विधायक, हिंगनघाट के नगराध्यक्ष सहित कई नेता पॉजिटिव निकले थे. अब आर्वी के पूर्व विधायक काले की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

अमर काले ने स्वयं सोशल साईट पर एक वीडिओ जारी कर इसकी पुष्टी की. उन्होने कहा कि, पिछले दो-तीन दिनों से तबियत अस्वस्थ्य होने से रविवार की सुबह आर्वी के ग्रामीण अस्पताल में एंटीजन टेस्ट की, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. मेरी तबियत ठिक है, डरने की कोई बात नही. गत कुछ दिनों से अनेक लोग मेरे संपर्क में आये है. वे सभी अपनी कोरोना जांच करें व अपनेस्वास्थ्य का ध्यान रखे, ऐसा आहवान पूर्व विधायक अमर काले ने किया है. 

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …