* बिग ब्रेकिंग न्यूज़* *कल से सम्पूर्ण जिले में अवैध रेती उत्खनन पर रोक* *आज सोमवार की शाम 6 बजे के बाद जिले के सावनेर विधानसभा क्षेत्र के 6 रेती घाट के ठेकेदारों को मिली अतिरिक्त मुद्दत समाप्त* *मंगलवार सुबह से मिलने वाली रेती परिवहन सह उत्खनन अवैध*

* बिग ब्रेकिंग न्यूज़*

*कल से सम्पूर्ण जिले में अवैध रेती उत्खनन पर रोक*

*आज सोमवार की शाम 6 बजे के बाद जिले के सावनेर विधानसभा क्षेत्र के 6 रेती घाट के ठेकेदारों को मिली अतिरिक्त मुद्दत समाप्त*


*मंगलवार सुबह से मिलने वाली रेती परिवहन सह उत्खनन अवैध*

*मुख्य संपादक किशोर ढुंढेले*

*सावनेरः आज शाम 6-00 बजे के बाद जिले में पूर्णतः रेती उत्खनन बंद हो जाएगा। शाम के बाद किये जाने वाले रेती उत्खनन अवैध होंगे।यह पाबंदी सिर्फ जिला प्रशासन के कागजों तक सीमित रहेंगा या कोई कठोर कारवाई का प्रावधान होगा.क्योंकि जिला प्रशासन पर सफेदपोश हावी हैं, ज्ञात हो की इन्हीं की आड़ में कल से अवैध रेती उत्खनन जारी रखने की सूचना प्राप्त हुई हैं।इन्हीं वरदहस्तो के चलते कोरोना काल मार्च से अगस्त के दौरान अवैध रेती उत्खनन सह ओवरलोड परिवहन धडल्लेसे किया गया।*

*नागपुर जिले में पिछले वर्षों से रेती घाटों की निलामी जिला प्रशासन ने बंद कर रखी हैं। बावजूद सम्पूर्ण जिले में जिला प्रशासन की नाक के नीचे अवैध रेती उत्खनन जारी हैं। जबकि सावनेर विधानसभा क्षेत्र के 6 रेती घाट मालीको को रेती उत्खनन के बाद 500 मीटर के भीतर किये गए स्टॉक क्लियर करने की अनुमति जिला प्रशासन ने दी थी। अनुमति प्राप्त करने वाले उक्त 6 घाट मालीको व्दारा स्टॉक क्लीयरेंस के बजाय खुलेआम नदी के पात्र मे से अवैध रेती उत्खनन कर स्टॉक कर रहे थे और दूसरी ओर स्टॉक से मांगकर्ताओं को मनमानी दामों में उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचा रहे थे। उक्त घाट संचालकों को मिली अतिरिक्त समय आज शाम 6 बजे समाप्त होने जा रही। इसलिए आज भी जारी अवैध उत्खनन कर स्टॉक करने के लिए कुछ घाटों पर 2-2 ,4-4 पोकलेन मशीन लगे दिखे। आज के बाद जिसे बेचने के नाम पर रेती भरी ओवरलोड ट्रक राज्य परिवहन विभाग,पोलीस विभाग एंव राजस्व विभाग के नाको तले जिले में आवाजाही खुलेआम करते दिखेंगी।*

*नागपुर जिले में छोटे-बड़े 4 दर्जन के आसपास घाट हैं। इनमें से कुछ घाटों पर कई वर्षों से उत्खनन की अधिकृत निविदा प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई। सावनेर क्षेत्र के 6 घाटों को अतिरिक्त मुद्दत स्टॉक क्लिरियेन्स के लिए आज सोमवार 5 अक्टूबर की शाम 6 बजे तक का समय दिया गया था। वैसे जिले के सभी घाटों पर रेती उत्खनन की पाबंदी थी। इसके बावजूद छोटे घाटों से अवैध रेती उत्खनन कर लगभग 100 तो बड़े घाटों से लगभग 200 ट्रक,टिप्पर व एलपी ओवरलोड परिवहन का सिलसिला जारी था। इस दौरान कुछ माह पहले जिले के पालकमंत्री और राज्य के गृहमंत्री ने घाटों का संयुक्त दौरा किया लेकिन वह एक गु्हमंत्री, पालकमंत्री एंव अधिकारी गणो का स्टंट मात्र रहा।*

*अवैध रेती उत्खनन करने वालों के सूत्रों की माने तो 400 से 700 फुट ओवरलोड परिवहन का सिलसिला जारी हैं जबकि 400 फुट के नीचे अंडरलोड की अनुमति जिला प्रशासन ने दी थी। जिला प्रशासन के बंद रेती घाटों से रोजाना सेकडो गाड़ी रेती का अवैध उत्खनन बेखौप जारी हैं। इनमें करजघट,नंदापुर,कोछि,रामडोंगरी घाट का समावेश हैं।*

*जिले में अवैध रेती उत्खनन का माल जिले के अलावा अमरावती जिले में जाती हैं, रोजाना सेकडो एलपी ओवरलोड जाती हैं। 28 से 30 टन पासिंग एलपी पर 40 से 55 टन रेती और 40 टन पासिंग एलपी पर 70 टन रेती परिवहन किये जाने की जानकारी प्राप्त हैं।*

*तेरी भी चुप मेरीभी चुप*

*तेरी भी चुप मेरी भी चुप और जिले के सभी विभागोके मीलीभगत और साथ ही सावनेर राजस्व विभागके ढुलमुल रवैय्ये चलते उक्त रेती की अवैध परिवहन खासकर सावनेर, खापा,पारशिवनी, कन्हान,खापड़खेड़ा,कोराडी,जरीपटका आदि थानों के आगे से आवाजाही करते हुये खुली आँखोसे देखा जा सकता हैं। एक ही रॉयल्टी पर 2 से 3 ट्रिप लगाई जा रही। खासकर केंद्र,एंव राज्य सरकार के विभागों के निर्माण कार्यों में उक्त अवैध रेती का उपयोग किया जा रहा हैं,*

*न्यायालय एंव वरिष्ठो के आदेशो को ठेंगा*

*न्यायालय,केंद्रीय विभाग,राज्यके गु्हमंत्री, जिले के पालकमंत्री एंव जिला प्रशासन के कड़े निर्देशों के बावजूद उक्त अवैध उत्खनन सह परिवहन को पटवारी,रेवेन्यू इंस्पेक्टर, तहसील कार्यालय,आरटीओ,पुलिस स्टेशन,हाईवे ट्रैफिक पुलिस और जिला खनन विभाग के आशीर्वाद से यह अवैध व्यवसाय खुलेआम फलफुल रहा है क्या आज शाम 6-00 बजे रेत उत्खनन एंव परिवहन पर रोक लगने के बाद संबंधित जिला प्रशासन एंव सावनेर राजस्व विभाग सख्ती बरतकर अपनी कर्तव्यदक्षाता का परिचय देगा इस और पर्यावरण प्रेमीयो की नजरे लगी हुयी है।*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …