*तेंदुए ने कीया गाय का शिकार*

*तेंदुए ने कीया गाय का शिकार*


कोंढाली संवाददाता -दुर्गाप्रसाद पांडे

कोंढाली –  वन परिक्षेत्र के उपवन डोरली कक्ष क्र 131के समिपस्थ के तहत आने वाले किसान मुरलीधर निवृती रोकडे के खेत सर्हे क्र 96 में 05 नवंबर के रात एक बजे के दरमियान तेंदुए द्वारा चार वर्षीय गाय को अपना निवाला बनाया । इस घटना की जानकारी किसान ने वन विभाग को दी.

घटना की जानकारी मिलते ही वनपरिक्षेत्रत अधिकारी एफ आर आझमी ने डोरली के उपवन अधिकारी ए डी वाघमारे, वन रक्षक ए के पटले, आर एस हुलकाने, तथा एम तुमडाम को घटना स्थल भेजकर तेंदुए द्वारा शिकार गाय का पंचनामा कर पंचनामा रिपोर्ट बनाया गया है । किसान द्वारा मुआवजे की मांग की गयी है ।

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …