*अब….!शेर पहूंचे खेतों में?* *ट्राक्टर चालक तथा खेत मालिक ने दी जानकारी*

*अब….!शेर पहूंचे खेतों में?*

*ट्राक्टर चालक तथा खेत मालिक ने दी जानकारी*

काटोल संवाददाता- दुर्गाप्रसाद पांडे
काटोल – वन विभाग नागपुर के काटोल वनपरिक्षेत्र के काटोल उप -वनक्षेत्र लाडगाव खेती सर्हे क्र 274 के किसान उपासराव विठोबा वाहने के खेत में चार अक्तूबर को रबी फसल के तयारी के लिये खेत में रोटावेटर से खेती की तयारी जारी थी इस बीच रात 6-30-से सात बजे के दरमियान खेते के दुसरी छोर पर किसी वन्य प्राणी की आंखे चमकते ट्रेक्टर चालक को दिखे , इस लिये ट्रेक्टर चालक तथा खेत खेत मालिक उपासराव विठोबा वाहने ने ट्रकटर रोककर पांच छह मिनीट खेत दुसरे छोर पर देखा तब एक वन्य प्राणी शेर जैसे वन्य प्राणी दिखाई दिया । तब भय के कारन वाहन तथा दुपहीया वाहनो को छोडकर घर वापस आये । तथा यह घटना ग्रामीणों को बताई तथा वन विभाग को बताई यह जानकारी काटोल वन परिक्षेत्र अधिकारी डि एस बागडे को मिली।उन्होंने काटोल उन वन परिक्षेत्र अधिकारी आर ओ वरखडे को घटनास्थल मौका पंचनामा किया । पर खेत के आजू बाजू जांच कर पगमार्क की जांच की गयी । अब तक पग मार्क नही मिले इस लिये किसानों को शेर दिखा अथवा तेंदुआ यह बता पाना कठीन है पर वन्यजीवों से सुरक्षा के एहतात बरतने के लिये रात गस्त शुरू करने की जानकारी
काटोल वन परिक्षेत्र अधिकारी डि एस बागडे ने दि है।

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …