*आजनी- शेरडी क्षेत्र मे शेर की उपस्थिती* *एक भैस का किया शिकार* *कोदेगाव क्षेत्र मे महिलाओ के भी हुये दर्शन* *पेंच टुरीया मध्यप्रदेश की शेरनी काँलरवाली/माताराम (टी 15) का शावक होनेके आसार*

*आजनी- शेरडी क्षेत्र मे शेर की उपस्थिती*

*एक भैस का किया शिकार*

*कोदेगाव क्षेत्र मे महिलाओ के भी हुये दर्शन*

*पेंच टुरीया मध्यप्रदेश की शेरनी काँलरवाली/माताराम (टी 15) का शावक होनेके आसार*

*मुख्य संपादक किशोर ढुंढेले के साथ रवी काळबांडे सावनेर*

सावनेरः सावनेर तहसील के खापा वन परिक्षेत्र अंतर्गत आजनी शेरडी शिवारमे गत कुछ दिनोसे शेर व्दारा एक भैस की शेर व्दारा शिकार कर अपनी उपस्थिती दर्ज करानेसे ग्रामीणोमे भयका वातावरण व्याप्त है.

*प्राप्त जानकारीके अनुसार सावनेर खापा रोडपर स्थीत के जाँन पब्लिक स्कुलके पीछे यादवराव बोबडे के खेतके कोठेसे भैस का शिकार कर उसे दुर तक खेचकर लेगया*

*उपरोक्त घटनाकी सुचना खापा वन परिक्षेत्र के आरएफओ प्रविण नाईक को प्राप्त होते ही तत्काल दलबलके साथ घटनास्थल पहुचकर मुआवना कर शेरकी तलाश शुरु की खेतकी मीट्टीमे प्राप्त शेरके पदचिन्होसे उक्त शेर तेंदूआँ होनेके कायस लगाये गये.तथा उक्त शेरका शिकार कीये स्थानपर वापसी आनेका आंदाजा लगाकर तथा क्षेत्रमे शेरकी हलचलोपर ध्यान रखने हेतू कुछ स्थानोपर सुरक्षा कँमेरे लगाये गये जीसमे उक्त शेर के फुटेज प्राप्त होणेसे उक्त शेर पट्टेदार शेर होनेकी पुष्टी हुयी.जिससे ग्रामीण किसानोमे भयका वातावरण निर्माण होरहा है तो वही उक्त शेरको पकडकर ग्रामीणोको राहत तथा पीडित किसानो को उचित मुआवजा देनेकी माँग की जारही है*

*आजनी,शेरडी,कोदेगाव क्षेत्र मे दिखाई दीये उक्त पट्टेदार शेर की उम्र लगभग दो वर्ष होणेका अंदेशा व्यक्त कीया जारहा है तथा दि.21 दिसंबर को उक्त शेर सावनेर नागपुर रोडपर स्थीत बोरुजवाडा के करीब सावनेर पब्लिक स्कुल परिसर मे देखाई देनेकी चर्चाये है तो वही खापा वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रविण नाईक के मार्गदर्शनमे संपूर्ण खापा वन परिक्षेत्र का महकमा उक्त शेर की तलाश मे दिन रात जुटा हुआँ है*

*ग्रामिणोसे सतर्कता की अपील*

*खापा वन परिक्षेत्र आरएफओ प्रविण नाईक द्वारा क्षेत्रके ग्रामिणोसे अपील की है की क्षेत्रमे पट्टेदार शेर के उपस्थितीकी पुष्टी होचुकी है और शेर कभीभी हमलावर बन आपके आगे आ खडा होसकता है वस्ते खेतोमे आते जाते वक्त सावधानी बरते तथा आगमी कुछ दिनोतक अपने मवेशीयोको खेतोमे नारखते हुये उन्हे घरो मे लाये.ताकी शेरको शिकार न मीले तो वह जंगलकी ओर निकल जाये. तथाअंधेरे और रातोमे खेतीबाडीमे जानेसे बचे एंव अगर कही शेर होनेकी सुचना प्राप्त होती है तो वन परिक्षेत्र अधिकारी कर्मचारियोको सुचित करणे की अपील की वही उक्त पट्टेदार शेर करिबी मध्यप्रदेशके पेच वन परिक्षेत्र से पहुचने का अंदाजा लगाया जारहा है*

*वन्यजीव विशेषतः शेर का संरक्षण हम सभी की जम्मेदारी*

*वन्यजीव प्रेमी व वल्ड लाईफ और शेरोकी गतीविधीयोसे जुडे क्षेत्रके अभिषेकसिंह गहरवार से हमारे स्थानिक संवाददाताने उक्त शेर और उनकी गतीविधीयो के बारे जाननेपर उन्होने बताया की उनका वाइल्ड इज़ लाइफ ग्रुप वनसंवर्धन तथा बाघ की गतिविधियों की निगरानी तथा उसका अध्ययन काफी वक्त से करता आ रहा है । इस बाघ के चिन्हों का मिलान हमारे ग्रुप के सदस्य अश्विन दाभाड़े ने कर हमे बताया की यह बाघ पेंच टुरिया मध्यप्रदेश की बाघिन कॉलरवाली / माताराम (टी 15) के पिछले शावकों मे से एक से मिलते है, उक्त फोटो को आर एफ ओ नाईक साहब को दिखाने पर उन्होंने ने भी ये शावक वहीं से आने कि पुष्टि का अंदेशा जताया। यह बाघ पेंच के क्षेत्र से इस तरफ अपना क्षेत्र बनाने निकला होगा और इसी कारण वो खेतो की और बढ़ता जा रहा है । अब तक वो करीब १०० किमी की दूरी पार कर यहां तक पहुंच गया है। बाघ जबतक डरा हुआँ या हिंसक या नरभक्षक ना हो तबतक वो इंन्सानोपर हमला नही करता जिसका हालीया उदाहरण भी उक्त शेरको कोदेगाव के कुछ खेतीहर मजदूरोको दिखाई देणे तथा इंन्सानोको देखकर दुर निकल जानेसे साबीत भी होता है. वह पशुओ का शिकार कर अपनी भुक मीटाना ही इन जानवरोकी पसंद है. इसीलीये उक्त शेर हमारा राष्ट्रीय प्राणी है, अगर कीसीको दिखाई दे तो उसे नुकसान न पहुचाते हुये वन्य अधिकारीयोको सुचित कर उसका जिवन बचाकर श्रुष्टी एंव पर्यावरण के संरक्षण मे हाथ बटाने आगे आये ऐसी अपील पर्यावरण व वन्यप्राणी मीत्र अभिषेकसिंह गहरवारने करते हुये कही ।*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …