*शहर के रिहायशी इलाकेमे पहुचाँ मादा हिरण* *सावनेर के नागरिको की सतर्कता एंव वन विभाग की सजगतासे उसे रेस्क्यू कर पहुचाया जंगल*

*शहर के रिहायशी इलाकेमे पहुचाँ मादा हिरण*

*सावनेर के नागरिको की सतर्कता एंव वन विभाग की सजगतासे उसे रेस्क्यू कर पहुचाया जंगल*

मुख्य संपादक किशोर ढुंढेले व सावनेर प्रतिनिधी रवी काळबांडे 

सावनेरः शहरके व्यस्ततम इलाकेमे दोपहर के समय अचानक मादा हिरण पहुचनेसे उत्सुकता का वातवरण निर्माण हुआँ तो वही नागरिकोकी सतर्कता से उसे घरमे बंद कर वन विभाग खापा को सुचीत कर मादा हिरण को नवजीवन प्राप्त हुआँ.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरके लिलाश्री लाँन,महाजन लेआऊट ऐसे व्यस्ततम इलाकेसे शहरके मुख्य बाजार लाईन होते वसंता भुजाडे के घरमे दोपहरके समय अचानक जंगली मादा हिरण पहुचाँ.और घरवालोने घरके दरवाजे बंद कर वन विभागको सुचित कीया.खापा वन विभागके वन अधिकारी प्रविण नाईक व्दारा तुरंत वन विभागकी रेस्क्यू टीमको घटनास्थल सावनेर रवाना कर उक्त मादा हिरणको पकडकर उसके स्वास्थ्य की जाँचकर उसे वनपरिक्षेत्र खापा के जंगलमे छोडा गया इस विषयपर हमारे संवाददातासे बात करते हुये आरएफओ प्रविण नाईक ने बतयाकी करिबी जंगल और खेतोसे होते हुये उक्त मादा हिरण शहरी सीमामे पहुचे कायस लगाये जारहे है तथा उक्त मादा हिरण को कीसीभी प्रकारकी कोई चोट या मारके निशान नही पाये गये वह पुरी तरहसे स्वस्थ होनेके कारण उसे जंगल मे छोडा गया.तो वही उक्त मादा हिरण को किसीने कुछ दिनपुर्व पकडकर लाकर अपने घर कैद कर रखा तथा वहासे वह हिरण भागकर घनी बस्तिमे पहुचाँ गुरुवार होनेसे और वहासे भाग जानेसे उसके उक्त हिरणकी जान बची वर्ना शुक्रवारकै उसका क्रिसमस होना तय था ऐसी चर्चाओका बाजार गर्म है.

किसीभी प्रकारके वन्यजीवो को पकड़ना,उन्हे घरोमे रखना,उनका शिकार करना और वन्यजीवो का मासांहार करणा कानुनन बडा जर्म है.वस्ते वन्यजीवो के हिपाजत करणा हम सभीकी जवाबदारी है.कीसीभी नागरिक को वन्यप्राणी अपने क्षेत्रमे दिखाई दे तो नुकसान न पहुचाते हुये तुरंत उसकी जानकारी वन विभाग अधिकारीयोको दे ऐसी बीनती खापा वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रविण नाईक ने आम जनतासे की.

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …