*नायलाॅन मांजा खरीदने बेचने पर आजीवन प्रतिबंध लगाने कानुन बने*
नागपुर उपजिल्हा प्रतिनिधी दिलीप येवले
नागपुर- हर वर्ष मकर संक्रांति पर नायलाॅन मांजा पशु पक्षी और मानव जीवन के लिये खतरा बना हुआ है कई वर्षों से अनेको की मौत का कारण बना है और इस बार फिर वही घटनाओं का दौर जारी है और नायलाॅन मांजा पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर शहर के अनेक सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों के द्वारा आंदोलनों और प्रदर्शनों का लेकर निवेदन देते हैं प्रशासन भी महज औपचारिकता पूरी कर खानापुर्ती कर हाथ झटक लेते है इस साल भी अनेक विरोध प्रदर्शन के बावजूद आज मकर संक्रांति के दिन नायलाॅन मांजा खरीदा-बेचा गया अनेक घटनाये भी हुई विगत अनेक वर्षों से यही होता आया है और अब भी ठोस कदम नही उठाया तो यह चलता ही रहेगा आज नायलाॅन मांजा, प्लास्टिक पंतगो पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर मा•मुख्यमंत्री महाराष्ट्र शासन को सदन मे प्रस्ताव पारित कर कानुन बनाने का निवेदन जिलाधिकारी कार्यालय नागपुर मे नागपूरकर संस्था के (सामाजिक अध्यात्मिक महाविद्यालयीन सांस्कृतिक क्रीडा व अनेक संघटना) के माध्यम से उपजिलाधिकारी श्री रविंद्र खंजाजी को मार्गदर्शक दिलीप नरवडीया व मुख्य संयोजक निखिल भुते के नेतृत्व में नागपुरकर संस्था के संयुक्त तत्वावधान आज निवेदन दिया गया। और नायलाॅन मांजा पर हर हाल मे प्रतिबंध लगाने कानुन बनाने की मांग अखिल भारतीय ग्राहक कल्याण परिषद् नागपुर के शहर अध्यक्ष दिलीप नरवडीया, नागपूरकर परिवार के निखील भुते, मिसेस नागपूर विजेत्या प्रविणा दाढे, साधार परिवार के नरेश निमजे, पतंजलि युवा भारत के पंकज बांते, विदर्भ फार्मसी असोसिएशन के प्राचार्य विक्रांत चिलाटे, माजी सैनिक मोहन वैरागडे, संघर्ष एज्युकेशन के आनंद सोमकुवर, मंगेश भिवगडे, माजी अधिष्ठाता डॉ. गणेश मुक्कावार, आदि विविध संस्था के प्रतिनिधी ने कि ।