*झुठे मामले फसाने का आरोप*
*खेतमे जमा मिट्टी मिश्रीत रेत उठाने की जगह कीया अवैध रेत भंडारन*
मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले
सावनेरः तहसील के खैरी निवासी किसान धर्मराज जगन नारनवरे व अन्य की मौजा रिठी पिपला मे खेती है और कन्हान नदिमे आये भारी बाढ़के कारण खेतोकी फसले बह गयी और खेतमे मिट्टी मिश्रित रेत खेतोमे भर गयी उक्त मिट्टी मिश्रित रेत को उठवाने हेतू उक्त खेत खापा निवासी खेमराज परसराम बारापात्रे ने सारे अधिकु्त दस्ताऐवज के साथ किसानसे किराये पर लेकर खेतमे भारी मात्रामे पडी मिट्टी मिश्रित रेत उठाना शुरू कीया*
*किंतू कुछ दिनोके पश्चात खेमराज बारापत्रेने राहुल कोठे,जिवन चौधरी,विजय नवले,गोलू नवले सभी निवासी बडेगाव आदि सहयोगीयो की मीलीभगतसे पोकलेन मशीन व्दारा कन्हान नदी जो करिबसे ही बहती है वहासे रेत लाकर उक्त किसनके खेत मे बडे पैमानेपर अवैध रुपसे भंडारन और परिवहन करणे लगे*
*उक्त घटनाकी जानकारी सावनेर तहसीलदार को प्राप्त होते ही उन्होने दलबलके साथ घटनास्थल पहुचकर दबिश दी तथा खेतमे पडा अवैध रेत भंडारन तथा पोकलेन मशीन जप्तीकी कारवाई तथा घटनास्थल पंचनामा आदि खानापुर्ती की गयी*
*उक्त अवैध रेत भंडारन जप्तीकी कारवाईमे अचरज तो तब हुयाँ जब मुख्य आरोपी खेमराज बाराबात्रे व अन्य की जगह किसानोकी अज्ञानता का लाभ उठाते हुये आरोपी एंव तहसील अधिकारीयोने खेत मालक किसान धर्मराज नारनवरे व अन्य को दोषी मानते हुये उनपर मामला दर्ज कराया गया.*
*उक्त अवैध रेती भंडारन से पिडीत किसानका कोई लेनादेना ना होकर भी उसे झुठे प्रकरणमे फसाया जारहा है इस घटना की लिखीत शिकायत पिडीत कीसानोने मा. जिल्हाधिकारी नागपुर, मा.अतुल म्हेत्रे उपविभागीय अधिकारी सावनेर,मा पोलीस अधीक्षक नागपुर ग्रामीण तथा खापा पोलीस को निवेदन कर उक्त घटनाकी उच्चस्तरीय जाँच कर दोषीयोपर कारवाई तथा उक्त झुठे मामलेसे बचाने की बिनती की है*
*इस विषयपर सावनेर के तहसीलदार चैताली दराडेने हमारे स्थानिक संवाददातासे उक्त विषय साझा करते हुये कहा की नियमोके अनुसार जिस जगहपर उक्त रेतीका भांडारन मीला उनको दोषी मानते हुये मामला दर्ज कराया है तथा आगे जाँच शुरु है*
*इस मामलेको मा.जिल्हाधिकारी नागपुर तथा मा.उपविभागीय अधिकारी उचित निर्णय लेकर पिडीत कीसान को न्याय दिलाते है या नाही इस ओर सभीकी नजरे लगी हुयी है*