*तेजीसे फैलते अवैध व्यवसाय से चिंतीत वरोरावासी*
*वरोरा शहरमे अवैध धंधों की बाढ*
वरोरा शहर प्रतिनिधी – मूजम्मील शेख
वरोरा – इन दिनो वरोरा शहरमे बडे पैमानेपर अवैध धंधोंको चालना मील रही है.जिसमे अवैध शराब,सट्टापट्टी,चेंगड,जैसे सभी व्यवसाय बेखौफ खुलेआम बिनाकीसी डरसे फलफुल रहे है।
तेजीसे फैलते इस अवैध व्यवसायमे एक ओर इन अवैध व्यवसायोमे युवाओकी लिप्तता बढकर शहरमे भाईगीरीके साथसाथ व्यवसायीकता की जंगमे छोटीमोटी नोकझोंक होना नई बात नही रही तो वही इन शौकोकी वजाह से कई घर परिवार टुटने और बर्बादीके कागरपर पहुचनेको है. तो दुसरी ओर खूलेआम चल रहे इन अवैध व्यवसायोकी की वजाहसे अब शहरकी भावी पीढी़ भी इस ओर आकार्षीत होनेसे उनका भविष्य भी गर्तमे नजर आरहा है.
बडे पैमानेपर शहरमे शुरू इन अवैध धंधो पर स्थानिक प्रशासन का भी ध्यान नही या वो अपनी आखे मुंदे बैठा ऐसी चर्चाओका बाजार गर्म है.वक्त रहते ईन अवैध धंधोपर जल्दसे जल्द लगाम लगाने की मांग उठाने लगी है.