*बडेगाव रेतीघाटसे बेखौफ रेती उत्खनन* *राजस्व विभाग कुंभकर्णी निंदमे* *रेतीचोरोके आये अच्छे दिन*

*बडेगाव रेतीघाटसे बेखौफ रेती उत्खनन*

*राजस्व विभाग कुंभकर्णी निंदमे*

*रेतीचोरोके आये अच्छे दिन*

मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले

सावनेरः तहसील अंतर्गत बहनेवाली कन्हान नदिके पात्र और रेतीघाटोसे रेती चोरी होना अब आम बात होगयी है.महाराष्ट्र शासनके गु्हमंत्रालय,तथा जिल्हाधिकारी कार्यालय नागपुर के कडे आदेशोके बाद भी बडेगाव रेतीघाटपरसे पाँकलेन मशीनोकी सहयतासे बिच नदिके पाणीमेसे रेत निकाली जारही है.और इस ज्वलंत विषयपर सावनेर राजस्व विभाग “तेरी भी चुप और मेरी भी चुप”की मोड मे होनेसे रेती चोरोके हौसले बुलंद है?.

*एक ओर सुरज डुबनेके बाद किसीभी तरहके गौणखनन उत्खनन एंव परिवहन तथा उत्खननमे मशिनोपर पाबंदी होणेके बावजुदभी सरेआम उत्खनन और परिवहन दिन रात बदस्तुर जारी है.जिससे राज्य सरकारको रोजाना लाखो लाख रुपयेके राजस्वकी हानी उठाना पड रही है तो वही उक्त रेतीचोरीमे लिप्त सेकडो लोग दिन दुनी रात चौगुनी माया काट रहे*

*रेतीघाटोपर जरी उक्त अवैध व्यवसाय मे भी अब स्पर्धाका माहोल बननेसे आपसी मनमुटाव एंव झडपे होनेकी खबरे निकलकर आरही है.वक्त रहते इन रेतीचोरोपर नकेल ना लगयी गयीतो एक ओर शासनको रोजाना लाखो करोडोके राजस्वसे हाथ धोना पडेगा तो दुसरी ओर कन्हान नदिके पात्रमेसे बडे पैमानेपर होरहे आवैध रेती उत्खननसे पर्यावरण को बडा़ धोका निर्माण होरहा है*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …