*काटोल तहसील में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी समर्थक सरपंच – उपसरपंच*
काटोल प्रतिनिधि – दुर्गाप्रसाद पांडे
काटोल – नागपुर जिले के काटोल तहसील में कुल 83ग्राम पंचायतों में से भोरगढ, मालेगाव, तथा खंडाला ग्राम पंचायत मे विगत माह संपन्न हुये चुनाव के परिणामों के बाद एक फरवरी को सरपंच पद के आरक्षण के बाद 11फरवरी को तिनों ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा उपसरपंच पद चुनाव संपन्न हुये, जिसमें मालेगाव ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिये जया भूषण वानखेडे तथा उपसरपंच दिसम्बर विश्वनाथ लोखंडे , खंडाळा (खुर्द) ग्राम पंचायत के सरपंच पद पर रेखा किशोर सयाम, उपसरपंच-हेमेंद्र मुरलीधर चरडे, तथा भोरगढ ग्राम पंचायत मे उमराव बकाराम उईके सरपंच तथा रोषण अमृतराव खरपुरीया उपसरपंच चुने जाने की जानकारी काटोल के तहसीलदार अजय चरडे तथा चुनाव विभाग के नायब तहसीलदार एस एम टिपरे द्वारा जानकारी दी गयी ।
वहीं संपन्न हुये तिनों ग्राम पंचायतों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के समर्थक सरपंच चुने जाने की जानकारी नागपुर जिला परिषद के सदस्य चंद्रशेखर कोल्हे, काटोल पंचायत समीती के पुर्व उपसभापति अनूप खराडे तथा काटोल नगर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष गणेश चन्ने द्वारा जानकारी दी गयी है।