*काटोल -सावरगाव -सावनेर मार्ग घुबडमेट चौराहे पर दो मोटरसायकल तथा ट्रक में जबरदस्त भिडंत * *एक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मृत्यू *

*काटोल -सावरगाव -सावनेर मार्ग घुबडमेट चौराहे पर दो मोटरसायकल तथा ट्रक में जबरदस्त भिडंत *


*एक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मृत्यू *

कोंढाली प्रतिनिधि – दुर्गाप्रसाद पांडे

कोंढाली – शाम 7:30 बजे काटोल- सावरगाव- सावनेर मार्ग घुबडमेट चौराहे पर दो मोटरसायकल ( हिरोहोंडा – सुपर स्प्लेंडर ) तथा ट्रक जबदस्त भिडंत में एक बाईक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हुयी. वहीं दो बाईक सवार गंभीर घायलों को नागपुर रेफर किया गया है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार काटोल- सावरगांव- सावनेर मार्ग पर घुबडमेटे चौराहे पर हिरोहोंडा सुपर क्र MH AV 9515,,एवं हिरोहोंडा सुपर प्लस तथा ट्रक क्रम MH 31 CQ 2171 इन तीनों आपस में टकराने से बाईक सवार सुमित अशोक सोमकुवर काटोल लाडगाव निवासी ट्रक के चक्के में फंस जाने से उसकी की घटना स्थल पर मौत हो गई. वहीं लिलाधर रामचंद्र ढोक जामगाव तह नरखेड, अरूण बावने कंलबा निवासी गंभीर घायलों को शासकिय रूग्णालय नागपुर के लिये रेफर किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही काटोल पुलीस घटना स्थल पंचनामा कर दुर्घटना स्थल से गंभीर घायलों को नागपुर रवाना कर ट्रक तथा दोनो मोटर सायकल जप्त कर ट्रक चालक पर गुनाह दाखील किये जाने की जानकारी पुलीस द्वारा दी गयी है.

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …