*ट्रक ने मोटर सायकल सवार को उडाया* *मोटरसायकल सवार की घटना स्थल पर ही मृत्यू*

*ट्रक ने मोटर सायकल सवार को उडाया*


*मोटरसायकल सवार की घटना स्थल पर ही मृत्यू*

कोंढाली प्रतिनिधि – दुर्गाप्रसाद पांडे
कोंढाली – यहां से पांच कि मी दुरी के चमेली शिवार में राजकमल ढाबे के समीप 22फरवरी के सुबह 9-15बजे के दरम्यान अमरावती से नागपुर तेज गती से जाने वाले ट्रक क्रं- एम एच 38-एक्स् 8880के चालक ने कोंढाली से अपने डिवटी( कंपनी मे ) पर जानेवाले मोटरसायकल क्र – होन्डा शाईन एम. एच.40ए यु-2786 के सवार योगेश मोहनलाल शाहू(55)गांधी लेआऊट कोंढाली को पिछे से टक्कर मारने मोटरसायकल सवार की घटना स्थल पर ही मृत्यू हुयी. राजकमल ढाबे के पास दुर्घटना की जानकारी संजय गायकवाड ने पुलीस को दी.

दुर्घटना की खबर कोंढाली पुलीस स्टेशन को मिलते ही कोंढाली के पुलिस उप निरिक्षक राम ढगे तथा ना पो शि संतोष राठोड त्वरित घटना स्थल पहूंचे . घटनास्थल पहूंच कर मृतक का पंचनामा कर शव विच्छेदन के लिये काटोल भेजा गया. ट्रक चालक दुर्घटना के बाद वाहन छोडकर भाग गया है. कोंढाली पुलीस द्वारा ट्रक चालक पर गुनाह दाखील अधिक जांच कर रही है.

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …