*कोरोना वायरस का टूटा रिकार्ड ; मिले 192 संक्रमित*
*नही थम रहा मौतों का सिलसिला*
*जिल्हे में ना मास्क और ना सोशल डिस्टनसिंग पे कारवाई*
*जिल्हा प्रशासन कुंभकर्णी नींद में*
वर्धा प्रतिनिधि – पंकज रोकड़े
वर्धा- बुधवार को गत वर्ष से अबतक का रिकार्ड तोडते हुए सबसे अधिक 192 कोरोना संक्रमित मिले है. जिससे कोरोना के कहर का अनुमान लगाया जा सकता है. संक्रमित मिलने के साथ मौतों का सिलसिला भी जारी है. बुधवार को दो संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. जिसमें वर्धा निवासी 71 व 78 वर्षीय पुरुष का समावेश है. बुधवार को मिले संक्रमितों में वर्धा के सबसे अधिक 115 बाधित है. जिनमें 73 पुरुष 42 महिलाओं का समावेश है. यह आंकडा वर्धा में अबतक का बडा आंकडा है.
वही देवली में 21 संक्रमित मिले है, जिनमें 18 पुरुष 3 महिला, सेलू में 8 बाधित होकर 4 पुरुष 4 महिला, हिंगनघाट में 12 संक्रमित होकर 7 पुरुष 4 महिला, आष्टी में 10 बाधित होकर 6 पुरुष 4 महिला, आर्वी में 16 बाधित होकर 7 पुरुष 9 महिला, कारंजा में 10 संक्रमित मिले है, जिनमें 5 महिला 5 पुरुष का समावेश है. गत 24 घंटे में 1928 की कोरोना जांच की गई. वही 796 आयसोलेशन में भर्ती हुए. अबतक जिले से 1 लाख 30 हजार 850 स्वैब भेजे गए थे. जिनमें से 1 लाख 832 की रिपोर्ट प्राप्त हुई. उनमें से 1 लाख 18 हजार 174 की रिपोर्ट निगेटीव है तथा 18 की रिपोर्ट प्रलंबित है.
जिले में कोरोना के बढते मरीजों से आंकडा 11 हजार पार करते हुए 11 हजार 684 पर पहुंच गया है. वही आज 143 ने कोरोना पर मात दी. जिससे अबतक 10 हजार 514 कोरोनामुक्त हुए है. जिले में 336 संक्रमितों की मौत हुई है. फिलहाल 834 एक्टीव मरीजों पर उपचार जारी है. जिले में गत सप्ताह से कोरोना के मरीज बढते ही जा रहे है.
हालाकि जिले में जमावबंदी का आदेश लागू है. जिससे शाम 7 से सुबह 9 बजे तक लागू किया गया है. वही कोरोना की कडी को तोडने जिला प्रशासन ने 36 घंटे का कर्फ्यू तक लगाया था. लेकिन उसका असर होते नही दिख रहा है. जिले में लगातार कोरोना संक्रमित बढते ही जा रहे है. बुधवार को कोरोना के आंकडो ने पूराने सभी रिकार्ड तोड दिए है.
जिले में कोरोना का संक्रमण बढता ही जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग समझने के लिए तैयार ही नही है. लगातार बढते संक्रमण के साथ मौते भी हो रही है. अगर नियमों का पालन अभी भी नही हुआ तो कोरोना संक्रमण रोकना संभव नही होगा. जिससे अब नागरिकों को खुद होकर सुध लेने की जरुरत है.