*मध्यप्रदेश प्रशासन ने लगायी सीमा पर जाँच चौकी*
*बिना जाँचकीये कीसीको भी मध्यप्रदेश सीमा मे प्रवेश नही*
मुख्य संपादक किशोर ढुंढेले के साथ दिनेश चौरसिया सावनेर*
सावनेरः नागपुर जिलेके सावनेर तहसील अंतर्गत केलवद पोलीस स्टेशन की हदमे पडनेवाली मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र इन दोनो राज्यकी सतनूर सीमापर महाराष्ट्र मे बढते कोरोना के मरिजो के चलते सीमापर नाकाबंदी कर मध्यप्रदेश पोलीस तथा स्वास्थ्य विभाग की जाँच चौकीया तैनात की गयी.
*ज्ञात हो की संपूर्ण महाराष्ट्र सहित नागपुर जिलेमे दुसरे चरणके कोरोना की उपस्थिती से एक ओर संपूर्ण प्रशासन हरकतमे आगया है तो वही करीबी राज्य मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिलाध्यक्ष व्दारा नागपुर से छिंदवाडा पहुचनेवाले नागरिक तथा वाहनोकी जाँच करणे हेतू सतनूर सीमापर नाकाबंदी कर जाँच चौकीया लगाकर वहा हर नागरिक तथा वाहनोकी कडाईसे जाँच कर जिनके पास कोरोना की अँन्टिजन या आरटीपीसीर जाँच रिपोर्ट है उन्हेही मध्यप्रदेश की सीमामे प्रवेश दिया जारहा है जिससे अनेक राहगीरोको परेशानीयो का सामना करणा पड़ रहा है*
*एक ओर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के सीमासे सटे नागपुर और छिंदवाडा जिलेमे सदियोसे रोटी बेटी की पुरानी परंपरा होनेसे हमेशाही हर छोटेमोटे आयोजन सुख दुखः मे बडे पैमानेपर आवागमन होते रहता है.पहले चरण के कोरोना काल और लाँकडाऊन मे भी इस सीमापर मध्यप्रदेश प्रशासनव्दारा इस सीमापर कडे कदम उठाये थे और अब फीरसे वही स्थिती बनती नजर आरही सीमापर लगी जाँच चौकी पर पहुचकर हालत जानने की कोशीश हमारे स्थानिक संवाददाताने कर वहा उपस्थित अधिकारोसे हकीकत जानी तो वहा उपस्थित अधिकारी कर्मचारीयोने बताया की जिन्हेभी उक्त सीमासे मध्यप्रदेश मे प्रवेश पाना है वे अपनी डॉक्टरी जाँचके साथ साथ कोवीड़19 की अँन्टिजन या आरटीपीसीर टेस्ट रिपोर्ट साथमे लेकर ही सफर करे तथा सीमापर स्थित जाँच चौकीपर भी आँक्सीमीटर तथा बुखार आदी प्राथमिक जाँच कर पुष्टी होनेपर ही उन्हे मध्यप्रदेश सीमामे प्रवेश दीये जानेकी बात कही*