*जिल्हाधिकारी के आदेश को धाता बताकर आशिर्वाद सभागृह मे हुई शादी*
*हजारोने उपस्थित रहकर लीया शादी का आनंद*
*स्थानिक तहसील अधिकारी रेती और रेती घाटो मे व्यस्त*
मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले
सावनेरः शहर के करिब खानगाव रोड पर स्थित आशिर्वाद सभागृह मे राज्य शासन और मा.जिलाधिकारीके आदेश को धाता बताकर हजारो की उपस्थिती मे विवाह निर्वीघ्न संपन्न हुआँ जिससे सावनेर तहसील प्रशासन, नगर प्रशासन और पोलीस विभागकी लचर कार्यप्रणाली एक बार फीर उजागर हुयी है.
*ज्ञात हो की दुसरे चरणके बढते कोरोना संक्रमण से निपटने हेतू मा.पालकमंत्री,जिल्हाधिकारी एडीचोटी का जोर लगाकर इसमे कमी लाने का प्रयास कर रहे है वही उनके अधिनस्त अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्यदक्षताको तीलांजली देकर अपना पल्ला झाडते नजर आरहे हे.मा.जिलाधिकारीके आदेशानुसार जिलेके सभी सभागृहोमे शादी,विवाह एंव अन्य आयोजनोपर पुरी तरहसे बंदी होनेके बावजुदभी सावनेर वहरके आशर्वाद सभागृह मे आज स्थानिक व्दारा अपने बेटी की शादी करणे मामला उजागर हुँआ वही जिलाधिकारीके सभागृह मे कीसी भी आयोजनोकी बंदीके सख्त आदेशोके बाद भी सभागृह संचालक व्दारा शादी के लीये सभागृह देना और वहा बहार गावसे आये हजारो बाराती और उनके अभिभावको की उपस्थिती मे यह भव्य आयोजन होना नगर प्रशासन व कीसीके मीलीजुली साजीश का नतीजा तथा शहरमे रोजाना बढते कोरोना मरीजो की सौख्यामे इजाफा करवाकर शहर को कोरोना संक्रमण के गर्तमे ढकेलने की साजीश माना जा रहा है*
*सभागृह संचालक तथा संबंधित अधिकारीयो पर कडी कारवाई की मांग*
*एक ओर सावनेर शहर नागपूर जिला ग्रामीण मे कोवीड़19 का हाँटस्पाँट बनता जारहा है जहा शहरमे रोजाना दहाई की संख्यामे मरिज निकल रहे है वही नगर प्रशासन के आला अधिकारी अस्थाई मुख्याधिकारी तथा वे अधिकतर अनुपस्थित रहने का रोना रो रहे है तो वही तहसील प्रशासन रेती और रेती घाटोपर नजरे गडये माल काट रहे हे ऐसी विश्वसनीय जानकारी निकलकर आरही है.जीससे शहर के नागरिकांना खुदको बेसहाय मानने को मजबूर है.दि.15 मार्चको शहरके आशिर्वाद सभागृह मे हुये इस भव्य आयोजन के जबाबदार तहसील, नगर पालिका व पोलीस अधिकारीयो पर मा.जिल्हाधिकारी तथा पालक मंत्री की ओरसे कडी कारवाई के तोर पर संबधीतो को तुरंत बरखास्त करने की सख्त कारवाई हो तथा सभागृह संचालक पर कोवीड़ 19 महामारी के रोकथाम की धाराओ नुसार कारवाई तथा उक्त सभागृह को अनुमती रद्द करे ताकी फीर कोई इस प्रकार का जोखीम उठाकर शहर वासीयो के जानसे ना खेल पाये.
*उक्त विषयपर सावनेर तहसील के तहसीलदार चैताली दराडे से हमारे स्थानिक संवाददाताने पुछनेपर उन्होने बताया की घटनाकी सुचाना मीलतेही हमने दलबल के साथ आशिर्वाद सभागृह पहुचकर संचालक पर दंडात्मक कारवाई करते हुये 17500 रुपये वसुल कर सात दिन के लीये सभागृह बंद यखने के आदेश तथा उक्त विवाह आयोजन हेतू उन्हे कारण बताओ नोटीस दीया है तथा नगर पालीका सावनेर के अधिकारीयो घटनाकी उचीत कारवाई करणे की सुचाये देने की जानकारी साझा की*