*बीजली विभाग के लाईन काटो अभीयान से जनता परेशान* *साल भर से जारी लाँकडाऊन से बीगडा़ सभी का बजेट*

*बीजली विभाग के लाईन काटो अभीयान से जनता परेशान*

*साल भर से जारी लाँकडाऊन से बीगडा़ सभी का बजेट*

मुख्य संपादक- किशोर ढूंढेले

सावनेरः एक ओर संपूर्ण देश कोरोना की त्रासदी झेल रहा है.वही लगभग सारे छोटे बडे व्यवसाय तथा निजी कंपनीयोमे कार्यरत कामगार, रोज मजुर,दीहाडी मजुर,खेतीहर किसानोके साथ साथ आटो रिक्षा,हाँटेल, पानठेले आदी व्यवसायीपर पीछले वर्षके मार्च माहसे शुरु लाँकडाऊन अब जी का जांजाल बनता नजर आरहा है.कही कोई आशा की कीरण नही उल्टे अपने परीवार के लीये दो जुनकी रोटी जुटाना मुश्कील है साथ ही बच्चोकी पढाई तथा स्कुलोकी फीस,नगर परिषद का टँक्स पाणी पट्टी आदी तो प्राथमिकता के साथ भरने ही और वैसे देखा जाय तो हर बिजली उपभोक्ता हर माह अपना बिजली बील नियमितता से भरता आया है.लेकीन कोरोनाकालीन लाँकडाऊन मे घरमे जमा पुंजी खतम होनेके साथ साथ राज्य और केंद्र व्दारा कोरोना कालीन बिजली बील माफ करने के वादे कीये थे जो अब खोकले नजर आनेसे हर कीसीका बीजली बील बकाया रहा और अब बिजली विभाग व्दार पुरा बीजली बील भरो अथवा लाईन कटेगी ऐसी धमकी भरा रवैय्या अपनानेसे सामन्य जनता मे रोष व्याप्त है.

*क्या हुआँ तेरा वादा*

*कोरोना कालीन बिजली बिल माफी की घोषना राज्यके मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे व उर्जा मंत्री डॉ नितीन राऊत व्दारा बिजली बील माफ करणे की घोषना करणेसे आम जनता राहत महसुस कर रही यी तथा लाँकडाऊन की वजहसे सभी कामधंदे बंद होनेसे आम जनता को विश्वास भी था की राज्य सरकार बिजली बीलोमे कुछ रियायत भी देगी लेकीन जैसही कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होणे लगा वैसे ही राज्य सरकार अपने वादोसे मुकर गयी और अब तो हालत यह है की हर घर पर बिजली विभागके चार छे कर्मचारी अधिकारी आ धमकते है और बिजली बील वसुली हेतू ऐसे धमकाते है मानो बिजली विभाग के कर्मचारी नही कोई वसुली एजंट या भाई लोग हो.जीससे आम जनता दहशत के वातावरण जिवन जगने को मजबुर है*

*बकाया बिलो को कीश्तोमे अदा करणे की रायायत मीले*

*कोरोना काल का बकाया और दुसरे चरणके बढते संक्रमणसे एक ओर जहा सारा व्यापार और रोजगार अस्तव्य होकर हर कोई आर्थीक तंगी महसुस कर रहा है वही बच्चोकी स्कुले भलेही आँनलाईन शुरु है ऐसेमे उनकी फीस भरना हर परिवारके लीये चुनौती पुर्ण सिध्द होरहा है वही बिजली विभागका हजारो का बकाया एकमुश्त चुकाना आम जनताके बस मे नही ऐसे मे राज्यके मुख्यमंत्री, उर्जामंत्री तया महावितरण कंपनी व्दारा इस मुसीबतके समय मे आम जनता पर बकाया बिजली बील वसुलनेमे सक्ती करते के बजाय उन्हे कुछ कीश्तोमे भरने की रीयायत दी जाये ऐसी मांग सर्वत्रसे उठने लगी है*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …