*खुलेआम चल रहा रेतीका अवैध उत्खनन* *क्यों नही लग रहे रेति घाटो की निगरानी में सीसीटीव्ही*

*खुलेआम चल रहा रेतीका अवैध उत्खनन*


*क्यों नही लग रहे रेति घाटो की निगरानी में सीसीटीव्ही*

विशेष प्रतिनिधी खापरखेड़ा
खापरखेड़ा – एक और जहाँ राज्य सरकार ने रेती घाटो से हो रही रेती चोरी पर लगाम कसने के लिए सभी रेती घाटो में सीसीटीव्ही लगाना अनिवार्य कर दिया लेकिन इस आदेश का पालन अब तक नागपुर जिले के किसी भी रेती घाट पर नही किया गया. सरकार के आदेश का उल्लंघन रेतिघाट मालिक क्यों कर रहे और प्रशासन भी सरकार के आदेश के पालन में ढिलाई क्यों बरात रही. आय दिन जिले के अधिकतम रेती घाटो से अवैध रेती चोरी की घटनाएं सामने आ रही. रेत घाट से रेती सिर्फ घमेलो में फावड़े से भरकर ट्रैक्टरों मे लादकर बाहर ले जाने का प्रावधान है. लेकिन रेतीघाट चालक पोकलेन जैसे मशीनों का उपयोग कर बड़े बड़े ट्रको में रेती डालकर बाहर बेचा जा रहा. साथ ही तय सीमांकन के बाहर भी रेत की खननं कर रेत चोरी की जा रही. इससे शाशन के महसूल में गिरावट आ रही. इन घटनाओं से निजात पाने के लिए रेतिघाटो में और वहासे बाहर निकलने वाले मार्ग तक सीसीटीव्ही लगाना और सीसीटीव्ही में जमा रिकॉर्डिंग हर साथ दिन में महसूल विभाग में जमा कराणे का नियम अनिवार्य किया गया है. ऐसा करने से रेतिघाटो में हो रही धांधली पर महसूल विभाग की नजर रहेगी वही ओवरलोड ले जा रहे ट्रको पर सीधे नजर रहेगी. इसका फायदा महसूल विभाग को ही होना है लेकिन पूरे जिले में महसूल विभाग को पूरी तरह मैनेज किये जाने से सीसीटीव्ही के आदेश का पालन रेतिघाट संचालक नही कर रहे. अगर राज्य सरकार ने रेटीचोरी रोकने के संदर्भ में दिए निर्देशो का पालन नही हो पा रहा है तो वहा कार्यरत विभाग के अधिकारी कर्मचारी पर कार्यवाही के भी प्रावधान दिए गए है. बीते साल नाका लगाकर जांच करने की सूचनाएं दिए गए थे. रेतीघाटो पर सीसीटीव्ही कॅमेरे लगाओ तथा रेती संदर्भ में तेलंगाना मॉडल अपनाने का ऊर्जामंत्री तथा नागपूर जिले के पालकमंत्री नितीन राऊत इन्होंने एक आधिकारिक बैठक में कहा था. जिल्हाधिकारी खनिकर्म विभाग , उपविभागीय अधिकरी , तहसीलदार इनके अध्यक्षता में गौण खनिज नियंत्रण समिती हर विभाग में निष्क्रिय हो गयी है. गौर तलब है की बीते साल माहिती अधिकार में एक जागरूक नागरिक ने सीसीटीव्ही फुटेज की जानकारी खनिकर्म विभाग को मांगी थी लेकिन खनिकर्म विभाग ने सीसीटीव्ही फुटेज उपलब्ध ना होने की जानकारी आवेदक को दी थी. इसी से प्रशासन रेत चोरी में कितना भागीदार है ये समझ आ रहा है. ज्ञात हो कि नागपुर जिले में अब तक सिर्फ 24 घाटो की नीलामी प्रक्रिया की गई थी इनमेसे 19 रेतिघाट को नीलामी में खरीदा गया. लेकिन अभी तक सिर्फ चिकना , शिवरा , टेमबुरडोह , खापा पेठ , करजघाट , ईसापुर इन रेती घाटो का ताबा रेतिघाट मालिको को मिला है.*

*जबकि रायवाडी रेतिघाट का ताबा अब तक दिया गया नही बावजूद इस रेती घाट से रेती का उत्खनन जोर शोर से चल रहा. दो दिन पूर्व इसी रेती के ट्रक कोराडी में पकड़े गए थे. इन ट्रको के पास टेमबुरडोह रेतिघाट की रॉयल्टी मिली. इस रॉयल्टी पर कोराडी थाने ने संदेह कर ट्रक को कारवाही हेतु जप्त किया है.*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …