*कब तक चलेगी जाँच,और कब होगी दोषींयो पर कारवाई* *क्या लिपापोती कर दबाया जायेगा मामला?* *दोषीयो पर सख्त कारवाई की नगर काँग्रेस की माँग*

*कब तक चलेगी जाँच,और कब होगी दोषींयो पर कारवाई*

*क्या लिपापोती कर दबाया जायेगा मामला?*

*दोषीयो पर सख्त कारवाई की नगर काँग्रेस की माँग*

मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले

सावनेरः शहर के आशिर्वाद सभागृह मे दि.15 मार्च को जिल्हाधिकारी के आदेश को धाता बताकर लगभग देड़ हजार लोगोके उपस्थिती मे हुयी भव्य शादी का मामला अब गर्माता जा रहा है.एक ओर जहा सावनेर शहर और संपूर्ण तालुका दुसरे चरणके कोरोना कालमे हाँटस्पाँट बनते जारहा है वही शहरवासीयो कोरोना संक्रमण के गर्त मे ढकेलने वाले संबधीत आला अधिकारीयोपर भी कारवाई की मांग उठने लगी है.

*ज्ञात हो की शहर के एक रसुखदार जिसका संबंध जिलाधिकारी कार्यालयसे भी होनेकी बात आगे निकलकर आरही है उसके बेटीका विवाह बडेही धुमधामसे हजारो की उपस्थिती मे तथा तहसील एंव नगर प्रशासन के मुकदर्शीतासे मात्र 17500 रुपये के आर्थीक भुकतान कर निर्वीघ्न निपट गया.जीसमे तहसील और शहरके आला अधिकारी भी मीलीभगत के संदेह के घेरे मे है.*

*पवन जैस्वाल के नेतृत्वमे सोपा ज्ञापन*

*तहसील की तहसीलदार चैताली दराडे को शहर काँग्रे अध्यक्ष पवन जैस्वाल के नेतृत्वमे उक्त प्रकरण सभागृह संचिलक समेत जबाबदार अधिकारी कर्मचारीयोपर कारवाई की मांग की तथा उक्त घटनामे

  1. तहसीलदार,नगर प्रशासन आदी को नगर के अनेक नागरिकोने उक्त भव्य विवाह होने की जानकारी समय पर देनेके बाद भी कारवाई करणे मे इतना विलंब क्यो…?
  2. क्या हजारो शहरवासीयो के जान की कीमत मात्र सतरा हजार पाचसौ रुपये है,उक्त विवाह से शहरमे कोरोना संक्रमन बढता है तो जबाबदारी कीसकी…?
  3. स्थानिक अधिकारीयोको कारवाई मे विलंब करणे या करवानेवाला अज्ञात फोन कीसका,घटनास्थल से जाँच अधिकारी ने सीसीटीव्ही फुटेज समय रहते संकलीत क्यो नही कीये…?
  4. उक्त आयोजन के वक्त फोटोग्राफी व व्हिडीओ शुटींग कर रहे फोटोग्राफर और व्हिडीओ शुटर से भीड के फुटेज क्यो नही लीये गये…?

क्या कीसी गरिब के घर ऐसा आयोजन होता तो जाँच अधिकारी उसे इतनी रियायत देते क्या ऐसे अनेक सवालोके जवाब आगे जाँचमे जाँचका विषय बनेगे या नाममात्र जाँच कर मामले को रफादफा कर मा.जिल्हाधिकारी साहेब के कडे आदेशोकी धज्जीयाँ उडाई जायेगी यह जाँच पुरी होनेपर ही पता चल पायेगा तो वही शहर काँग्रेस व्दारा सभागृह संचालक तथा जबाबदार अधिकारी कर्मचारीयोपर योग्य कारवाई नही हुयी तो आंदोलन की चेतावनी निवेदन मे दी इस अवसरपर नगर सेवक दिपक बसवार,सुनिल चाफेकर,भुतपुर्व नगरसेवक लक्ष्मीकांत दिवटे युवा नेत अश्वीन कारोर आदी उपस्थित थे.

*तहसील के अनेक रिसॉर्ट मे अभी भी जारी आयोजन*

*मा.जिल्हाधिकारी के आदेश को धाता बताकर संपन्न हुये भव्य विवाह समोरोह का मामला शहर के करीब होनेसे उजागर हुआँ तो वही तहसील के ग्रीन ग्रोस रिसॉर्ट तेलकामठी, शिवतीर्थ उमरी,निल फार्म तेलकामठी, फन प्लांट पाटनसावंगी, स्प्रिंग व्हेली जटामखोरा सहीत अनेक दुर्गम स्थानोपर स्थीत हाँटेल,रिसोर्टोमे इस प्रकार के भव्य आयोजन रोजाना नियमीतासे होते रहनेकी जानकारी निकलकर आरही है.उक्त स्थानोपर भी उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, बीडीओ, संबंधित पोलीस स्टेशन के ठाणेदार आदीने कडी नजर रखकर ऐसे आयोजन करणेवालोपर कडी कारवाई कीये जाने की माँग उठने लगी है.तभी हाँटस्पाँट बनते जारहे सावनेर तहसील के साथ साथ सावनेर शहरको कोरोना महामारी से बचाने तथा बढते मरिजोकी संख्यामे कमी लाने हेतू कारगर सीद्ध हैगी ऐसे जानकारो का मानना है*


*आशिर्वाद सभागृह मे हुये विवाह संदर्भ मे जारी जाँच कार्यकी प्रगतीपर हमारे स्थानिक संवाददाताने तहसीलदार चैताली दराडे से बात करणे पर उन्होने बताया की मा.जिल्हाधिकारी के आदेशानुसार सभागृह संचालक पर कारवाई करणे के दिशानिर्देश नगर परिषद सावनेर के मुख्याधिकारी दीये गये तथा उनके व्दारा सावनेर पोलीस स्टेशन मे अपराध दर्ज कराणे की प्रक्रिया जारी होनेकी पुष्टी मुख्याधिकारी स्मीता काळे ने की*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …