*कोरोना संक्रमीत पत्रकार को आर्थीक मदत करे*
*मा.मुख्यमंत्री,मा जिल्हाधिकारी को सावनेर तालुका मराठी पत्रकार संघ की मांग*
मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले
सावनेर – तहसील स्थीत माळेगाव टाऊन के प्रतिष्ठित नागरिक व पत्रकार स्व.वसुदेवराव ढवळे का कोरोना संक्रमण के कारण लता मंगेशकर हाँस्पीटल डीगडोह नागपुर मे इलाज के दौरान दुखःद निधन हुँआ.
दै. देशोन्नती व लोकमत के पत्रकार स्व.वासुदेवराजी ढवळे अपणे ग्राम माळेगाव से देशोन्नती व लोकमत अखबार का प्रतिनिधीत्व करते हुये अनेक जनसमस्याओ को उजागर करणे तथा कोवीडी 19 के जनजागृती मे अग्रीम भुमिका निभाते रहे वही वे सावनेर तालुका मराठी पत्रकार संघ के पदाधिकारी तथा मानेगाव के राशन दुकान संचालक ऐसे दोनो जगह फ्रंटलाईन वर्कर की भुमिका मे आपने दाईत्व को पुरी लगनसे नीभा रहे रहे थे की अचानक उन्हे कोरोना संक्रमण ने घेर लीया जिसके चलते उन्हे लता मंगेशकर हाँस्पीटल डीगडोह नागपुर मे इलाज हेतू भर्ती कराया गया था जहा इलाजके दौरान ही उन्होने अंतीम सास ली*
*सावनेर के मा.उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे के मार्फेत मुख्यमंत्री तो मा. तहसीलदार सतिष मासाळ मार्फत मा.जिल्हाधिकारी नागपुर को सावनेर तालुका मराठी पत्रकार संघ द्वारा निवेदन प्रस्तुत कर स्व.वासुदेवराजी के आकस्मिक निधन पर सावनेर तालुका मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष तेजसींग सावजी,सचिव योगेश पाटील,कार्याध्यक्ष किशोर ढुंढेले,नगरसेवक निलेश पटे,लक्ष्मीकांत दिवटे,मनोहर घोडसे,विजय पांडे,शांताराम ढोके,अरुण रुशीया,विजय टेकाडे आदी पत्रकार भाईयो व्दारा निवेदन प्रस्तुत कर उन्हे फ्रंटलाईन वर्कर मे समाविष्ट कर केन्द्र व राज्य शासन व्दारा निर्धारित पचास लाख रुपये की आर्थीक मदत देने की मांग की.
*उपरोक्त निवेदन पर उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे तथा तहसीलदार सतिष मासाळ व्दारा साकारात्मक विचार करते हुये स्वीकार कीया की वे पत्रकार तथा राशन दुकानदार ऐसे दुहेरी भुमीकाके फ्रंटलाईन वर्कर थे और उन्हे राज्य शासन की ओर से आर्थीक मदद मीलने हेतू पत्रव्यवहार करणे की जानकारी उपस्थित पत्रकारो को दी उक्त निवेदन की प्रतिलिपी राज्य के पशुसंवर्धन, दुग्धविकास, क्रीडा व युवा कल्याण मंत्री सुनील केदार,मुंबई मराठी पत्रकार परिषद अध्यक्ष तथा नागपुर जिल्हा मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रदिप घुमडवार को देकर पीडित परिवार को आर्थीक मदत कराने की बिनती की*