*काटोल पंचायत समीती में महामानव भारतरत्न डाॅ बाबासाहब अंबेडकर को अभिवादन किया गया*

*काटोल पंचायत समीती में महामानव भारतरत्न डाॅ बाबासाहब अंबेडकर को अभिवादन किया गया*

काटोल संवाददाता – दुर्गाप्रसाद पांडे
काटोल – भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती हर साल 14 अप्रैल को एक त्यौहार के रूप में भारत ही नहीं दुनिया के और कई देशों में भी मनाई जाती है। जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन को उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए ‘समानता दिवस’ और ‘ज्ञान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है। डॉ. अंबेडकर विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन, संविधान निर्माण और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं। यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। यह जानकारी काटोल पंचायत समीती के सभापती धम्मपाल खोब्रागडे द्वारा आज14अप्रैल को पंचायत समीती के सभागार में आयोजित समारोह के अवसर पर व्यक्त किये। इस अवसर पंचायत समीती के सदस्य संजय डांगोरे, तथा पंचायत समिती के पदाधिकारी, अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे ।
काटोल पंचायसमिती के साथ साथ ग्रा प धोतीवाडा, ग्राम पंचायत, मिनीवाडा-,ग्राम पंचायत धुरखेडा, सभी पंचायतों तथा अन्य शासकिय अर्ध शासकिय कार्यालय तथा निजी संस्थानों द्वारा कोविड 19के नियमावली तथा दिशा निर्देशों के साथ भारतरत्न डाॅ बाबासाहब अम्बेडकर जयंती के अवसर पर सभी ने अभिवादन किया ।

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …