*काटोल तहसील में कोविड 19 का मृत्यु दर 01.26* *78% रिकवर रेट* *गुरूवार को 141 संक्रमित मिले*

*काटोल तहसील में कोविड 19 का मृत्यु दर 01.26*

*78% रिकवर रेट*

*गुरूवार को 141 संक्रमित मिले*

काटोल संवाददाता- दुर्गाप्रसाद पांडे

काटोल- 22 अप्रैल गुरूवार काटोल तहसील में कोव्हिड मरीजों की जांच में (141) कोविड 19के संक्रमित पाये गये। जिसमें काटोल ग्रामिण रूग्णालय के तहत (60) तथा काटोल तहसील के कचारीसावंगा-15 कोंढाली-27,येनवा- 39 प्रा स्वास्थ्य केंद्र के कुल (81) संक्रमितों के साथ ही कोरोना ने काटोल तहसील में 141संक्रमित पाये गये हैं। यह सभी संक्रमित काटोल के ग्रामीण रूग्णालय तथा तहसील के प्राथमिक आरोग्य केंद्र के जांच में आर टी पी सीआर तथा एंटीजन रैपिड टेस्ट की है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत वर्ष मार्च 2020 से 22 अप्रेल 2021 तक 7318 कोविड मरीज पाये गये, जिनमें 5339 मरीज ठिक होकर अपने अपने घर पहूंचे, वहीं 1877 अभी इलाज ले रहे जिनकी प्रकृती फिलहाल ठिकठाक बताई गयी है, इसी प्रकार 22 अप्रेल 2021 तक 92 मरीजों की मृत्यू हुई जिसका औसत 01.26%बताई गई है।

जानकारी कोविड इंडिकेटड आॅफिसर अजयचरडे, निलेश कदम, एन टी टिपरे, तथा अधिक्षक डाक्टर दिनेश डावरे, तहसील आरोग्य अधिकारी डाक्टर शशांक व्यव्हारे,डा सुधीर वाघमारे, डा पराग नरखेडे, डा जयश्री वाळके,डा नरेंद्र डोमके,डा मानेकर,डा आषिश तायवाडे, डाक्टर अश्विनी दातीर,स्वास्थ्य अधिकारीयों तथा प्रशासन के अन्य अधिकारियों द्वारा की गयी है.

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …