*शहरके युवाओने सावनेर कोवीड़ सेंटर को दस आँक्सीजन सीलेंडर उपलब्ध कराये*
*और दस सिलेंडर हेतू प्रयास जारी*
मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले के साथ संवाददाता दिनेश चौरासिया
सावनेर – वैश्विक महामारी कोरोनाने रुद्र रुप धारण कर लीया है हर गली हर नुक्कडपर कोरोना मरीज पाये जारहे है.सभी अस्पताल कोरोना मरीजोसे भरे पडे है.कोवीड़ सेंटरो और अस्पतालोमे बेड और आँक्सीजन की कील्लत है और यही हाल सारे देश के साथ साथ सावनेर शहर भी इससे अछुता नही है.गोरगरीब ऐसेमे इलाज कैसे करे यही बात को ध्यान मे रखते हुये शहर के कुछ मध्यमवर्गीय युवाओने अपने पाँकेट मनीसे सावनेर कोवीड़ केअर सेंटर को स्वखर्चसे दस आँक्सीजन सीलेंडर तथा उसकी उचीत फीटींग करवा कर एक आदर्श प्रस्तुत कर अनेकोको प्रेरणादायी सीध्द हो रहे है.
सावनेर कोविड सेंटर आय टी आय में 10 ऑक्ससिजन बेड के लिए ऑक्ससिजन पाईप लाईन की फिटिंग करके कराई कराई जा रही है जिसमे 6 ऑक्ससिजन बेड की व्यवस्था पुरी होकर उसकि लाभ मरीजो को मीलना शचरु हो गया है.यह व्यवस्था करने के लिए राजेश खंगारे, सचीन मोहतकर,गोलु दहीहांडे, स्वपनिल महाजन, मोहीत बारसकर,अंकुश डवले,धनंजय वानखेड़े,घनश्याम तुर्के इन सभी युवाओ ने मिलकर यह व्यवस्था की गई.
इन ऑक्ससिजन बेड़ो के कारण सावनेर कोविड सेंटर में ग्रामीण भागो से आनेवाले लोग जो प्रायवेट हॉस्पिटल में एडमिट होकर अपना इलाज नही करा पा रहे है और मेयो मेडिकल में बेड मिलने का इंतजार करते हैं ऐसे लोगो को कुछ घंटों तक ऑक्ससिजन लगाकर सावनेर में रुकने की मदत मिलेगी.तथा उनकी जान बचिने मे सहाय्यक हो इस कोरोना महामारी में लोगोकी मदत जिस प्रकार से कर सके उस प्रकार से करे कोरोना पीडित मरीजो एंव उनके परिवार को मदत करे ऐसी अपील सावनेर शहर के लोगो से अपील की गई कि ईस महामारी में एक दूसरे का सहारा बनकर लोगो की मदत करे ऐसी अपील युवा राजेश खंगारे तथा सचिन मोहतकार ने लोगो से की गई.