*बीग ब्रेकींग*
*भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच रणजीत सफेलकर के सपनों का राजमहल जमीनदोस्त*
*चुटकी बजातेही राजमहल देखतेही देखते हुआँ धाराशाही*
विशेष प्रतिनिधि
कामठी – कुख्यात गैंगस्टर से समाजसेवक बने रणजीत सफेलकर के कामठी – नागपुर महामार्ग स्थित खैरी समीप राजमहल नामक अवैध सभागृह भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच आज बुधवार को ढहा दिया गया*
*इस कार्यको आंजाम देने हेतु पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त तैनात किया गया था। दा.28 की सुबह करीब 8-30 बजे के दौरान नागपुर सुधार प्रन्यास का अतिक्रमण उन्मूलन दस्ता पुलिस बंदोबस्त के साथ राजमहल करीब पहुचा। अतिक्रमण उन्मूलन दस्ते को देखते ही वहां हड़कम्प मच गया। कार्यवाही शुरू होने के पहले रणजीत सफेलकर के अन्य दो पार्टनर सुनील अग्रवाल तथा रामजी शर्मा के सहयोगियों ने आनन-फानन में राजमहल के भीतर रखा सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया। नागपुर सुधार प्रन्यास के अतिक्रमण उन्मूलन दस्ते के प्रमुख मनोहर पाटील के मार्गदर्शन में सुबह 8.30 के दौरान कार्यवाही शुरू की गई। इसके लिए नई कामठी पुलिस स्टेशन तथा जूना कामठी पुलिस स्टेशन से पुलिस बंदोबस्त मंगाया गया था।*
*शुरुआत में एक ही बुलडोजर से अतिक्रमण तोडना शुरू किया गया लेकीन कुछ समय बाद नागपुर सुधार प्रन्यास से एक और बुलडोजर बुलाया गया। तीन साल तक निर्माण कार्य और करोडो रुपये की लागतसे खड़ा हुआ यह आलीशान राजमहल आज देखते ही देखते पूरी तरह ढह गया। इसके निर्माण मे ढाई करोड़ के लागत लगणे का अनुमान है तो वही यह रणजीत सफेलकर के सपनों का राजमहल होणे की भी चर्चाये आम थी जो उसके सपनों के साथ ही ढहा दिया गया।*
*ज्ञात हो की रणजीत सफेलकर ने कामठी-नागपुर मार्ग स्थित खैरी के समीप यह राजमहल नियमों को ताक पर रख कर बनाया है। जिसके चलते आज इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम देकर “बुरे कामका बुरा नतीजा” लोगोने अपनी आखो से देख लीया*