*एसडीएम अतुल म्हेत्रे एँक्शन मोड मे…* *भीड भरी दुकानो से वसुला आर्थिक जुर्माना*

*एसडीएम अतुल म्हेत्रे एँक्शन मोड मे…*

 

*भीड भरी दुकानो से वसुला आर्थिक जुर्माना*

मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले

सावनेरः शहर मे बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुये समस्त अधिकारी कर्मचारीयोने अब कडा़ रुख अपनाना शुरु कर दिया है.

 

 

दि.29 की शाम लगभग 7-30 के करीब सावनेर तालुका के उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे,नगर परिषद तथा पोलीस कर्मचारीयो को साथ लेकर शहर की सडकोपर नीकल पडे और जहा भी लोग या लोगोकी भीड नजर आई उन्हे लाँकडाऊन नियमोकी दुहाई देकर घरोको रवाना होने के निवेदन कीये साथ ही शहरके व्यस्ततम राजकमल चौकमे कुछ सागभाजी और फल विक्रेता प्रशासन के वाहन देख गलीकुचो मे भाग खडे हूये.

इसी दौरान चौक मे स्थीत एक दवा की दुकानमे भारी भीड़ नजर आनेसे उक्त दुकानदार पर प्राथमिक तौरपर 500 रुपये का जुर्माना लगाकर आगेसे दुकानपर भीड इकठ्ठा ना करणे की हिदायत दी.


उपविभागीय अधिकारी, पोलीस प्रशासन और नगर प्रशासन के इस संयुक्तिक सख्त कारवाई से शहरकी सडकोपर तथा दुकानो मे भीडमे कमी आनेके आसार नजर आने लगे है.

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …