*काटोल में 35 नागरिकों ने किया प्लाज्मा दान*
*पुलीस अधिकारीे तथा कर्मियों ने भी प्लाज्मा दान किया*
कोंढाली संवाददाता- दुर्गाप्रसाद पांडे
काटोल – काटोल नगरी के युवा सामाजिक कार्यकर्ता स्व .राधेश्याम बसेवार तथा स्वर्गीय विजय गावंडे के स्मृति में स्थानिय श्रम साफल्य सक्षम फाउंडेशन एवं काटोल तालुका पत्रकार संघटना के संयुक्ततत्वावधान में 04मई को यहाँ प्लाज्मा दान तथा रक्तदान शिविर को काटोल के नागरिकों अच्छा सहयोग दिया, साथ ही काटोल पुलीस स्टेशन के पुलिस अधिकारी तथा कर्मियों ने स्वेच्छा से प्लाज्मा दान किया।
वैश्विक महामारी कोव्हिड संक्रमण पर काबू पाने के लिये अनेक उपाय किये जा रहें हैं । कोरोना संक्रमितों को प्लाज्मा तथा रक्त बहूत ही आवश्यकता है, ऐसे में काटोल- 02मई को 88 नागरिकों ने स्वेच्छा से प्लाज्मा दान करने के लिये अपनी अपनी अॅन्टीबाडी चेक की जिसमें 42लोगों को प्लाज्मा दान के लिये उपयुक्त पाया गया, जिसमें 35नागरिकों ने अपना प्लाज्मा दान किया साथ ही 27 नागरिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान भी किया । इस शिविर के आयोजन के लिए काटोल के श्रम साफल्य सक्षम फांऊडेशन तथा काटोल तालुका पत्रकार संघ के अध्यक्ष सौरभ ढोरे, रूपेश नखले, अमोल काले, नानाजी धवड़, राहुल काले, ऋषभ वानखड़े, लोचन राउत, राहुल भोयर, चेतन काले आदि ने सहयोग किया। इस अवसर पर थानेदार महादेवराव आचरेकर, स पो नि राहूल बोंद्रे तथा उनके सहयोगियों के साथ महिलाओं ने भी प्लाज्मा दान किया।
यह जानकारी सौरभ ढोरे द्वारा दी गयी।