*मुख्याधिकारी लापतागंज* *कैसे थमे कोरोना का कहर जब लोग ही नही गंभीर, मार्केट और बैंकों में उड़ाया जा रहा सरकारी गाइडलाइन का मजाक* *कोरोना महामारीसे जुझने के बजाय सदा रहते हवा-हवाई* *सावनेर नगर परिषद को कब मिलेगा स्थाई मुख्याधिकारी*

*मुख्याधिकारी लापतागंज*

*कैसे थमे कोरोना का कहर जब लोग ही नही गंभीर, मार्केट और बैंकों में उड़ाया जा रहा सरकारी गाइडलाइन का मजाक*

*कोरोना महामारीसे जुझने के बजाय सदा रहते हवा-हवाई*

*सावनेर नगर परिषद को कब मिलेगा स्थाई मुख्याधिकारी*

मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले

सावनेर ः एक ओर सारा देश कोरोना संक्रमण के चपेट मे है तो वही कुछ महत्वपूर्ण कार्यालय कामचलाऊ ( अस्थाई प्रभारी)आला अधिकारीयो व्दारा चलाये जानेसे शहरवासीयो को भारी दिक्कतोका सामना करणा पड रहा है.कुछ ऐसेही हालात सावनेर नगर पालीकाके भी है.

ज्ञात हो की सावनेर नगर पालीका के तत्कालीन मुख्याधिकारी रवींद्र भेलावे का तबादला हुये तकरीबन चार माहसे उपर का वक्त हो चला है फीर भी सावनेर नगर पालीकाको स्थाई मुख्याधिकारी न मीलनेसे अतिरिक्त प्रभारी मुख्याधिकारी स्मिता काळे से काम चलाना पड रहा है.विदित हो की सावनेर तालुका और शहर नागपुर जिलेमे कोरोना का हाँटस्पाँट बना हुआँ है आजकी स्थीती भलेही नियंत्रण मे नजर आरही हो फीर भी सेकडो मरीजोकी आज भी उपस्थिती उस भयावह मंजर की यादे ताजा करणेको काफी है.ऐसेमे मुख्याधिकारी का कार्य मुख्याधिकारी ही कर सकते है कोई अधिनस्थ अधिकारी नही ऐसेमे शहरके हालात औरभी बिगडते नजर आरहे है.शहर की सडकोपर उमड़ रही भारी भीड़,भीडमे सागभाजी, फल बेचते सुपर स्प्रेडर,जिनकी पीछले अनेक महीनोसे कोवीड़ 19 तहत अँन्टिजन जाँच न होणा,अनेक दुकानदारोके पास वे स्वस्थ होणे के प्रमाण ना होना,रास्तोपर बीना मास्क लगाये लोगाका बेखौफ घुमना साथ साथ नगरके मुख्याधिकारी की उपस्थितीना हो होना कीसी कोरोना बम से कम नही.


नगर पालीका के अनेक कर्मचारीयोसे मुख्याधिकारी के संबंधमे हमारे स्थानिक संवादाताने जानकारी प्राप्त करणे की कोशीश की तो उन्होने अपना नाम आगे न आने की शर्त पर बताया की कभी कबार मुख्याधिकारी आते तो है.उसमे भी अधिकतर जीला,तहसील,उपविभागीय मिंटींग तथा फाईलो पर दस्तखत कर उनका निपटारा इससे अय विशेष कोई कार्योमे उनकी रुची नही होती ऐसेमे शहर की समस्याये रोजाना बढ रही है.अगर वरिष्ठ अधिकारी मौकाये वारदात पर रहे तो अधिनस्थोमे उत्साह रहता है.

एक और स्थाई मुख्याधिकारी के न होणेसे ना तो शहर की उचीत साफ-सफाई पर कीसी का ध्यान है.ना ही गली कुचोसे कचरा संकलीत हो रहा है.साथ ही अगले महीनेसे मानसुन दस्तक देने को है जहा नगर प्रशासन की औरसे मानसुन पुर्व की जानेवाली पुर्व तयारीयाँ भी बुरी तरहसे प्रभावीत हो रही है.जगह जगह कचरे के अंबार लगनेसे शहरमे मच्छरो का आतंक बढ रहा है जिससे शहरमे कोरोना संक्रमण के साथ साथ मलेरिया, डेगू.डायरीयाँ,चिकन गुणीया,पीलीया जैसी महामारी तेजीसे फैलने का खतरा बना हुआँ है.

*मंत्री सुनील केदार पहल करे*

क्षेत्र के कद्दावर नेता विधायक और राज्य सरकार मे पशुसंवर्धन, दुग्धविकास, क्रीडा एंव युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार वैसेतै अपने क्षेत्र की हर छोटी मोटी समस्याओपर विशेष ध्यान देते है लेकीन सावनेर नगर पालीकामे भाजपाकी सत्ता होने से स्थाई मुख्याधिकारी इस महत्वपूर्ण विषय पर वे ध्यान नही देरहे ऐसा आरोप एक ओर सत्ताधारी कर रहे है तो दुसरी ओर अनेक समस्याओसे घीरे नगरवासी उनसे आस लगाये बैठे है की शहरवासीयो के स्वास्थ सुविधा तथा बढते कोरोना संक्रमण कालको सुचारु रुपसे निपटने हेतू सावनेर.नगर पालीकाको स्थाई मुख्याधिकारी दिलानेमे सुनील केदार जरूर पहल करेंगे.शहर की सडकोपर बेखौफ घुम रहे सुपर स्प्रेडरोपर वक्त रहते अंकूश न लगाया तो स्थीती बिगड़ते देर नही लगेगी.

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …