Breaking News

*येरला की गिमाटेक्स जिंनिग एन्ड प्रेंसीग कंपनी में लगी भिषण आग से भारी नुकसान*

*येरला की गिमाटेक्स जिंनिग एन्ड प्रेंसीग कंपनी में लगी भिषण आग से भारी नुकसान*

वर्धा प्रतिनिधि – पंकज रोकड़े

हिंगनघाट – तहसील के वडनेर थाना क्षेत्र में आनेवाले येरला स्थित गिमाटेक्स जिंनिग एन्ड प्रेंसीग कंपनी में आगजनी की घटना सामने आयी़ इसमें संपुर्ण कपास की गठाने, सरकी व अन्य सामग्री जलकर खाक होने से भारी नुकसान दर्ज किया गया़ उक्त घटना रविवार की दोपहर की बताई गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार, 9 मई की दोपहर 2 बजे दौरान राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 7 पर स्थित गिमाटेक्स कंपनी परिसर में धुआं उठते दिखाई दिया़ देखते ही देखते आग की लपटे 50 फीट ऊपर तक उठने लगी़ यह बात ध्यान में आते ही परिसर में हडकम्प मच गया़ सूचना मिलते ही वडनेर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

आग में 7500 कपास की गठान और 450 टन सरकी जलकर खाक हो गई़ कंपनी में स्थापित प्लांट और अन्य मशनरी आग में बुरी तरह झुलस गई़ प्लांट, मशनरी और वहा पड़ा माल आग में नष्ट होने से भारी नुकसान होने की जानकारी है़ घटनास्थल पर हिंगनघाट, भुगांव, वर्धा, पांढरकवडा, वणी आदि ठिकाणो से दमकल वाहन पहुंचे थे.

देर शाम तक आग पर नियंत्रण पाने का काम शुरु था़ उक्त आग शॉटसर्किट से लगने की प्राथमिक जानकारी सामने आयी है़ घटनास्थल पर वडनेर के थानेदार राजेंद्र शेटे, नायब तहसीलदार समशेर पठान, प्रेमसिंह राजपुत, कंपनी के प्रबंधक शाकिर खान पठान व अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे़ लाकडाउन के कारण कंपनी बंद होने के कारण सौभाग्यवश कोई जिवितहानी नहीं हुई़ प्रकरण में आगे की जांच वडनेर पुलिस कर रही है.

Check Also

*डॉ विनिशा ने किया परिवार का नाम रोशन* *स्नातक की उपाधि प्राप्त कर सावनेर वासियोका मान बढ़ाया*

🔊 Listen to this *डॉ विनिशा ने किया परिवार का नाम रोशन* *स्नातक की उपाधि …

23:59