*कृषी औषधीयों से भरा ट्रक पलटा-चालक तथा क्लिनर बाल बाल बचे ; वाहन चालक हिरासत में*
काटोल संवाददाता- दुर्गाप्रसाद पांडे
कोंढाली – गुजरात राज्य के बडोदा से कृषी उपयोगी औषधी लेकर (छ ग ) रायपुर जा रहे ट्रक क्र जी .जे.31-टी-3807 का सामने का टायर फटने से 23मई के रात 10.45बजे के दरमियान कोंढाळी पुलीस स्टेशन के ठिक सामने फोर लेन पुलीया पर पलटा इस घटना में ट्रक चालक तथा क्लिनर बाल बाल बचे। वहीं ट्रक पलटने से ट्रक में लदा कृषी उपयोगी औषधीयां तथा प्लास्टिक पन्नी के बंडल सडक पर फेंके गये।थाने की सामने की घटना होने के कारन थानेदार विश्वास पुलरवार ने तथा शिपाही मंगेश धारपूरे सहीत अन्य पुलीस स्टाफ घटना स्थल त्वरीत पहूंचा।
घटना स्थल पर से चालक तथा क्लिनर वाहन छोड भाग गये थे. दुर्घटना इतनी भयानक हुयी की चालक क्लिनर जब तक मिले नही तब तक कोई ट्रक के निचे दबे होने की शंका बताई जा रही थी. तथा पुलीस चालक को ढूंढने मे लगी थी. सुबह चालक थाने में हाजीर हुआ तब पता चला की चालक तथा क्लिनर दुर्घटना के बाद सुरक्षित है. कोंढाली पुलीस द्वारा ट्रक चालक लोकेश यारसिंह कटरे (28)शिवणी म प्र के खलाफ मामला दर्ज कर राज मार्ग के पुलीया पर दुर्घटना ग्रस्त ट्रक का माल अन्य ट्रक में लादकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटया गया.