*लॉकडाउन और कड़क निर्बंध के बावजूद बाजारों में लोगों की भारी भीड़*
*फुटपाथ में लगे नास्ते के हाथठेले में कोरोना नियमों का हो रहा खुलेआम उल्लंघन,शहर में तिसरी लहर को दे रहे निमंत्रण*
*नगर प्रशासन कुंभकर्णी नींद में तो स्थाई मुख्याधिकारी न होने की कीमत चुकाने को मजबूर शहरवासी*
मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले
सावनेर – महाराष्ट्र में कोरोना से जंग जारी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 15 जून तक लॉकडाउन और कड़क निर्बंध लगाया गया है. हालांकि, लोग इसका पालन करते नहीं दिख रहे हैं. मंगलवार को राज्य सरकार के दिए गए निर्देश के अनुसार बाजारों में थोड़ी समय और बाकी दुकानदारो को राहत दी गई. पर शहर के बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखी गई. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी जमकर उल्लंघन किया.
*महाराष्ट्र में अप्रैल – मैं महीनों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ था . पिछले 2 माह कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 15 – 15 के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. हालांकि, लोगों के द्वारा इसका सही से पालन किया जा गया और इससे मामले भी कम आना सुरु हुए और थोड़ी राहत मिली.अगर ऐसे ही कड़क निर्बंध नगर पालिका ने जारी नही रखा तो लोगों की भीड़ से कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा फिर से ज्यादा बढ़ जाएगा.*
*नगर प्रशासन के लचर कार्यप्रणाली का नतीजा*
*फुटपाथ में लगे नास्ते के हाथठेले में कोरोना नियमों का हो रहा खुलेआम उल्लंघन*
*सरकारी गाइडलाइन के अनुसार होटल ,रेस्टोरेंट दुकानदार हो या फुटपाथ में पार्सल सुविधा उपलब्ध कराई गई है उसके बावजूद भी सावनेर शहर में ग्राहकों को खुलेआम बीच रास्तो में नास्ता करते भारी संख्या मे देखा जासकता है.तथा कोरोनाकाल मे रास्तोपर सागभाजी तथा फलोकी दुकानो की बाढसी आई है.जबकी शासनके निर्देशानुसार इन हाथठेलोको स्थाई तौरपर नही तो शहरमे घुम घुम कर व्यवसाय करने की अनुमती है जिससे रास्तोपर सागभाजी खरेदी हेतू उमडनेवाली को रोका जाय कींतू नगर प्रशासन के लचर रवैय्ये के कारण सब चलता है की स्थीती बन पुनः कोरोना संक्रमणको बढावा देणे हेतू ललाईत है*
*अगर वक्त रहते नगर पालिका अधिकारियों ने इसपे रोक नही लगाई गई तो सावनेर में तीसरी लहर आने में समय नही लगेगा. जीसकी कीमत शहर वासीयो को चुकानी पडेगी*
*राज्य सरकार कोरोना संक्रमण को कम करने की हर संभव कोशिश कर रही है लेकिन स्थिति वैसी ही बनी हुई है. कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ साथ संक्रमण से मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में प्रशासन द्वारा लोगों से उचित दूरी बनाए रखने, मास्क का प्रयोग करने और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की जा रही है. राज्य सरकार ने कोरोना नियम तोड़नेवालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी किए हैं.*