*कोयला मंत्रालय के सचिव ने स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखा पत्र* *शिवकुमार जी यादव की पहल पर मंत्रालय ने लिया संज्ञान*

*कोयला मंत्रालय के सचिव ने स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखा पत्र*

 

*शिवकुमार जी यादव की पहल पर मंत्रालय ने लिया संज्ञान*

कन्हान प्रतिनिधि – ॠषभ बावनकर

कन्हान – कोयला खदानों में 18 से 44 वर्ष के बीच कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी एवं ठेकेदारी मज़दूरों के साथ उन सभी के आश्रित परिवार को भी प्राथमिकता से कोविड-19 टीकाकरण के लिए कोयला श्रमिक सभा (एच.एम.एस.) के केंद्रीय अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने युद्ध स्तर पर प्रयास किया। जिसके लिए उन्होंने वेकोलि विस्तारित दोनों ही प्रदेश महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी जी को भी पत्र लिखकर आग्रह किया था कि 18 से 44 वर्ष के बीच सभी कोयला कर्मचारियों चाहे वो स्थाई हो या फिर असंगठित ठेकेदारी मज़दूर सभी का उनके परिवार सहित प्राथमिकता से कोविड टीकाकरण होना चाहिए।

शिवकुमार यादव के प्रयासों से उनके पश्चात मामले को संज्ञान में लेते हुए कोल सचिव कोयला मंत्रालय भारत सरकार माननीय डॉ. अनिल कुमार जैन (आई.ए.एस.) ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को 18 से 44 वर्ष के बीच कोयला क्षेत्र से जुड़े सभी प्रकार के कर्मचारियों चाहे वे स्थाई हो अथवा अस्थाई सभी का प्राथमिकता से टीकाकरण किये जाने हेतु पत्र लिखकर अनुरोध किया है।
यह ऐतिहासिक कार्य शिवकुमार जी यादव के अथक प्रयासों से ही संभव हो सका है। कोल मंत्रालय द्वारा इस संज्ञान एवं आग्रह हेतु कोयला क्षेत्र से जुड़ा हर एक मज़दूर शिवकुमार जी यादव एवं कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …