*युवा मोर्चा ने मनाया डॉ. पोतदार का जन्मदिवस*
सावनेर संवाददाता – दिनेश चौरसिया
सावनेरः भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा सावनेर तालुका की और से डॉ.राजिव जी पोतदार का जन्मदिन कार्यकर्तओ द्वारा कोवीड़ 19 के सभी दिशानिर्देशो का पालन कर मनाया गया.
*निखिल पोटभरे तालुका माहामंत्री युवामोर्चा,सौ .रेखाताई पोटभरे,उज्वल करजभाजने, अध्यक्ष युवामोर्चा,अक्षय पटीये, हिमन्शू आठनकर,हिमंशू जोहार, आशीष फूटाने,महेश कोहाड, राजा बोदखे,आनंद श्रीवास्तव आदी सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थितीमे डॉ.पोतदार का सभी कार्यकर्ताओने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत तथा उनके हाथो केक कटी़ग कर मनाया गया.*