*महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना वरोरा ने माननीय राजसाहेब ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर गरीब, बेसहारा बेघर वृद्ध महिला को आश्रय दिया*

*महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना वरोरा ने माननीय राजसाहेब ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर गरीब, बेसहारा बेघर वृद्ध महिला को आश्रय दिया*

वरोरा प्रतिनिधि – जुबेर शेख

वरोरा – हिंदू जन नायक महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना वरोरा ने माननीय राजसाहेब ठाकरे के जन्‍मदिन के अवसर पर उप-जिला अस्‍पताल वरोरा में फल बांटे, जरूरतमंद नागरिकों को मसाला चावल ओर जलेबी बांटी, एक बेघर वृद्धा के लिए आश्रय बनाया. राजसाहेब ठाकरे का जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया गया और सामाजिक गतिविधियों को अंजाम दिया गया। एक तरफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना सभी स्तरों तक पहुंचकर आम लोगों की मदद कर रही है जबकि आम लोग कोरोना के कारण पीड़ित हैं।

शकुंतला येसंबरे ये वृद्ध निराधार महिला पिछले २० सालो से खुले में रह रही थी। पानी के मौसम में खुले में रहना बहोत जादा तकलीफ हो रही थी। पूरी बारिश में यह वृद्ध महिला छत्री के सहारे रह रही थी। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पदाधिकारी प्रशांत बदाकी और तालुका अध्यक्ष वैभव दहने के निर्देश के अनुसार, उन्होंने महिला के लिए एक आश्रय बनाने का फैसला किया। कुणाल गौरकर, कल्पना धोरे, प्रशांत बदकी तालुका सचिव, वैभव काका दहाणे तालुका अध्यक्ष और राजू कुकडे जिला उपाध्यक्ष ने विशेष सहायता प्रदान की।

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …