*लचर व्यवस्था, लचर प्रशासन और लचर सीईओ की वजह से पंढरी का रुक गया विकास* *जिला पंचायत सीईओ का है आशीर्वाद* *जिला कलेक्टर की कार्रवाई नहीं करने से भ्रष्टाचार में हो रही बढ़ाई* *कई बार सीईओ को शिकायत देकर सीईओ ने नहीं दिया ध्यान सीईओ के निलंबन की हो रही मांग* *सौंसर जनपद पंचायत सीईओ कुंभकरण की नींद में* *आखिर पंढरी ग्राम वासियों की समस्याओं की कब होगी सुनवाई*

*लचर व्यवस्था, लचर प्रशासन और लचर सीईओ की वजह से पंढरी का रुक गया विकास*

*जिला पंचायत सीईओ का है आशीर्वाद*

*जिला कलेक्टर की कार्रवाई नहीं करने से भ्रष्टाचार में हो रही बढ़ाई*

*कई बार सीईओ को शिकायत देकर सीईओ ने नहीं दिया ध्यान सीईओ के निलंबन की हो रही मांग*

*सौंसर जनपद पंचायत सीईओ कुंभकरण की नींद में*

*आखिर पंढरी ग्राम वासियों की समस्याओं की कब होगी सुनवाई*

सौंसर संवाददाता – मंगलसिंग सोलंकी

सौंसर:-जनपद पंचायत क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायत पंढरी की शिकायतें कोई नई बात नहीं है पंढरी ग्रामवासियों की मांग है कि जनपद पंचायत सौसर के सीईओ को तत्काल निलंबित किया जाए । कई महीनों पहले शिकायतें देने के बाद भी प्रलंबित शिकायतें अभी भी जस की तस है नालियों की सफाई हो या स्वच्छता की बात हो स्वच्छ भारत मिशन सिर्फ कागजों में ही रखी गई है बतादे की विधायक की पत्नी प्रतिभा विजय चौरे पंढरी सौसर पंढरी ग्राम मैं कार्यक्रम में गई थी तत्पश्चात लोगों ने शिकायत की कि गांव में विकास कुछ नहीं है और गंदगी भी बहुत सारी है और सीईओ आभी तक यहां आए नहीं जिससे नागरिक असंतुष्ट और ग्रामीणों में आक्रोश है। गंदगी से ग्राम वासियों ने पंढरी ग्राम के शिकायत दर्ज की विधायक की पत्नी प्रतिभा विजय चौरे के पास बोले कि हमने कई बार सचिव सरपंच को बोल बोल कर थक चुके हैं फिर भी गांव का विकास नहीं हो पा रहा है । उसी तरह ग्रामपंचायत गुटी उटेकाटा और रंगारी यहां पर मनरेगा के तहत घोटाले की कई शिकायतें आई है तथा सचिव द्वारा मनमानी की जा रही है सचिव को पूछने पर बताते हैं कि हम घोटी में हैं और देखते हैं घोटी में तो घोटी में अनुपस्थित रहते हैं और घोटी वालों को उटेकांटा बताते हैं और वहां पर भी अनुपस्थित रहते हैं । रंगारी ग्राम पंचायत समय पर नहीं खुलने से नागरिकों को परेशानी हो रही है , तथा मनरेगा में 20 की जगह 15 लोग लगाकर 5 लोगों की मजदूरी गायब करने का भी आरोप है ।तथा इसी वजह से सामाजिक कार्यकर्ता राजू भांनगे ने बताया कि सचिव घोटी एवं सचिव रंगारी को तत्काल निलंबित करके उनको उनके ऊपर अपराध पंजीकृत करके उनको जेल भेजा जाए । तथा शासकीय पैसों की चोरी का भी मुकदमा इन भ्रष्टाचारी सचिवों के ऊपर दर्ज किया जाए। ऐसे ही मांग सामाजिक कार्यकर्ता राजू भानगे,एंल आरटीआई कार्यकर्ता दीपक सिंह राजपूत ने की। ग्राम पंचायत पंढरी गांव भी गंदगी से जूझ रहे हैं । ग्राम नाली भरी पड़ी हुई है कचरे के ढेर जागह जागह पर लगे हुए हैं । रोड पर गड्ढे और कीचड़ पड़ा हैं रोड में नाली का का मल्लम्मा पड़ा हुआ है । आने जाने में परेशानी होती है पूरा रेंदा घर में पड़ा है । इसके शिकार लोगों ने कई बार बताया पश्चात पत्रकारों ने भी कई बार कई बार पेपरों में छाप चुके हैं फिर भी प्रशासन लापरवाही करते नजर आ रहा है । उच्च अधिकारी भी ध्यान नहीं दे पा रहे हैं इसमें मिली जुली सरकार नजर आ रही है ।इसके कारण काफी मशक्कत करनी पड़ रही है जनपद पंचायत सीईओ कभी आकर भी ने देखें ग्रामीणों ने पिछले बार ज्ञापन भी सौंपा था ग्राम के कुछ लोगों ने कुछ लोगों ने सीईओ साहब को फिर भी इस समस्या से बार-बार अवगत कराया परंतु सीईओ साहब ने अभी तक ध्यान नहीं दे पाए । ज्ञापन एसडीएम सौसर, सीईओ जनपद पंचायत सौसर कलेक्टर छिंदवाड़ा, जिला पंचायत सीईओ को भी दे चुके हैं फिर भी अभी तक को भी निकाल नहीं निकला इस इस गंदगी में ग्रामीणों को रहना पड़ रहा है खुद ग्राम के लोगों ने विधायक के पत्नी को बताया । तत्पश्चात प्रतिभा विजय चौरे ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा । परंतु जिला पंचायत सीईओ की लचर व्यवस्था लचर प्रशासन और राजनीतिक सांठगांठ के चलते जनपद पंचायत सीईओ का नहीं हो रहा तबादला नाही सीईओ के ऊपर हो रही कार्रवाई जनता में काफी आक्रोश है और जनता में अभी अगले माह की 15 तारीख को एक भव्य और उग्र आंदोलन के संकेत ग्रामीणों ने दिए कई संगठनों द्वारा इस विषय में चर्चाएं होकर तारीख भी निर्धारित हो रही है और इसका प्रशासन क्या समाधान निकाल दे यह भी देखने का विषय परंतु कई संगठनों ने चेतावनी दी कि अगर उक्त ग्रामों की समस्या दूर नहीं होगी तो भव्य आंदोलन किया जाएगा ।*

*इनका क्या है कहना*

*कलेक्टर छिंदवाड़ा और जिला पंचायत सीईओ के ध्यान नहीं देने से भ्रष्टाचार बढ़ रहा है इसी वजह से इस भ्रष्टाचार के दोषी कलेक्टर छिंदवाड़ा एवं जिला पंचायत सीईओ छिंदवाड़ा है ऐसा सीधा आरोप आरटीआई कार्यकर्ता दीपक सिंह राजपूत ने लगाया*

*जनपद पंचायत सीईओ के तबादले की मांग कई दिनों से है परंतु प्रशासन और लचर व्यवस्था के चलते इनके ऊपर कार्रवाई नहीं होने से कलेक्टर छिंदवाड़ा एवं जिला पंचायत छिंदवाड़ा के ऊपर मुख्यमंत्री ने कार्रवाई करनी चाहिए ।*
राजू भांनगे सामाजिक कार्यकर्ता

*कलेक्टर छिंदवाड़ा को कई बार इस समस्या से अवगत कराया सौंसर विकासखंड के कुल 10 से 20 ग्राम पंचायतों में लापरवाही है । जिसके जिम्मेदार खुद सौंसर जनपद पंचायत सीईओ है इनको तत्काल निलंबित किया जावे । और इसके साथ-साथ जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर इन सभी को भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के उफर आरोप है । इन विषय में इनको तत्काल कलेक्टर छिंदवाड़ा को निलंबित किया जाए । नहीं किया तो जिले भर में उग्र आंदोलन होगा ।*
सुरेंद्र सिंहसेंगर, सामाजिक कार्यकर्ता सौंसर

*भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले जिला पंचायत सीईओ तथा कलेक्टर है इसी वजह से कलेक्टर छिंदवाड़ा तत्काल इस्तीफा दें।*
राजेश धोटे,सामाजिक कार्यकर्ता

*हमने इससे पूर्व जिला कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ को इस संबंध में कई बार अवगत कराया पश्चात जिला पंचायत सीईओ का रवैया गलत है , क्योंकि आई हुई शिकायत के ऊपर इतने महीने होने के बाद भी जनपद पंचायत सौंसर के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की और कलेक्टर छिंदवाड़ा भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे इससे बड़ा आंदोलन जिले भर में होगा जिसका जिम्मेदार प्रशासन रहेगा।*

पवन उपासे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …