*मछली बाजार स्थलांतरित करणे की मांग*
*ग्राम पंचायत टेमुर्डा के मुख्य चौक में मछली बाजार के स्थानांतरण की मांग। टेमुर्डा ग्रामवासियों ने दिया ग्रामपंचायत में निवेदन*
वरोरा प्रतिनिधि – मूजम्मिल शेख
टेमूर्डा – ग्रामपंचयत में मछुआरे मुख्य चौक, में सड़क पर मच्छी विक्रेता दुकान लगाते हैं। मच्छी विक्रेता मछली बेचकर चौक में मछली का कचरा फेंकते हैं। परिणामस्वरूप, चोक में एक दूधिया वातावरण बनता है,जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगोंको ओर वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, मच्छी दुकान होने कि वजह से वहा हमेशा लोगोका तादा लगा रहता है,उसी वजह से अपघात होनेकी ओर जीवित हानि होनकी संभावना बढ़ जाती है.
क्योंकि मोजा टेमुर्डा एक मध्यवर्ती ओर मुख्य बाजारपेठ है, इसी वजह से वहा लेागोका आना जाना लगा रहता है,वही मुख्य चोक में गंदगी का साम्राज्य ये गाव के दृष्टिकोण से सही नहीं है,वही कहीं मछली विक्रेता मुख्य रोड पे दुकानें लगाते है,ओर रास्ता पूरा बंद कर देते है, उसी वजह से ग्रामवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,ओर कभी कभी मछली विक्रेताओं में झगड़ा हो जाता है,उस वजह से हादसा हो सकता है,इसी वजह से मछली बाज़ार कहीं ओर स्तलांतरित किया जाए , अगर कोई अनुचित घटना घटती है, तो उसकी जिम्मेदार ग्रामपंचायत खुद होगी,कुछ इस तरह का निवेदन टेमुर्डा ग्रामवासियों ने ग्रामपंचयत को दिया है, ग्रामपंचातय क्या फैसला लेगी उसी पर ग्रामवासियों की नजरें टिकी है।