*जनभागीदारी से बनाये कक्ष*

*जनभागीदारी से बनाये कक्ष*

सौसर संवाददाता – मंगलसिंह सोलंकी

सौसर – शासकीय इंग्लिश उत्कृष्ट माध्यमिक शाला सौसर में जनभागीदारी से तीन कक्षो का निर्माण कराया । संस्था में जनवरी 2019 में आये प्रधानपाठक डॉ श्रीकांत शर्मा की कर्मठता समर्पण और छात्रहित की जिद से शासकीय इंग्लिश माध्यमिक शाला में छात्रों की संख्या 6वी 8वी तक जंहा 150 थी शासकीय इंग्लिश स्कूल की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुविधाओं से पालको की पहली पसंद से छात्रों की संख्या बढ़कर 300 हो गयी लेकिन छात्रों के लिए अध्यापन कक्ष की कमी हो गयी ऐसे में श्री शर्मा ने जनभागीदारी से 491500 रुपये एकत्रित कर एसडीएम कुमार सत्यम के मार्गदर्शन में प्रस्ताव जिला कलेक्टर सौरभकुमार सुमन को भेजा जंहा से कलेक्टर ने शासकीय अंशदान 491500 रु स्वीकृत कर कुल 983000 (नौलाख तिरासी हजार रुपये) कक्ष निर्माण के लिए स्वीकृत किये । मार्च2021में कार्य प्रारंभ हुआ तथा जून 2021में दूसरे तल पर तीन प्रशस्त कक्षों का सीढियोसहित सफलतापूर्वक निर्माण किया गया। सौसर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र पत्रिकर ने बताया जनभागीदारी से स्कूल निर्माण का यह सौंसर विकास खण्ड का सम्भवतः पहला ही प्रेरणादायक मामला है । भास्कर गावंडे बीआरसी ने बताया कि अधिकार, पालको के सहयोग से यह सम्भव हुआ जिससे अन्य शालाये जो अध्यापन कक्षो की कमी से जूझ रही उन्हें प्रोत्साहन व मार्गदर्शन प्राप्त होगा । प्राचार्य बत्रा ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की । छात्रों, पालको और शिक्षकीय स्टॉफ में कक्षो के निर्माण के कारण उत्साह है। सुर्यकीर्ति काले के अनुसार कोरोना काल मे आर्थिक समस्याओ से जूझ रहे पालको को इससे बहुत राहत मिली है। पूर्व प्रभारी प्राचार्य रविन्द्र मांगे ने इस कार्य को ऐतिहासिक बताया इस कार्य मे सभी का योगदान रहा है ।

Check Also

*आई.एम.ए डॉक्टरों का एक दिवसीय प्रतीकात्मक आंदोलन* *उन हत्यारों को तुरंत फाँसी दो।*

🔊 Listen to this *आई.एम.ए डॉक्टरों का एक दिवसीय प्रतीकात्मक आंदोलन* *उन हत्यारों को तुरंत …