*जीला स्तरिय सामान्य ज्ञान प्रतियोगीताके विजेता पुरस्कु्त*
सौसर संवाददाता – मंगलसिंह सोलंकी
सौसर – युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन द्वारा हर वर्ष अनुसार इस वर्ष 7 फरवरी 2021 दिन रविवार को जिला स्तरीय मेगा जनरल नॉलेज कंपटीशन परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 950 बच्चों इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए थे यह परीक्षा तीन स्तर पर रखी गई थी जिसमें कक्षा नौवीं दसवीं दूसरा स्तर कक्षा 11वीं 12वीं एवं तीसरा स्तर समस्त कॉलेज के छात्र/छात्राओ द्वारा भाग लिया गया था*
*जिसका परीक्षा परिणाम आज अनुविभागीय अधिकारी श्री सत्यम कुमार सर, नायब तहसीलदार श्री आशीष उपाध्याय सर एवं नायब तहसीलदार मैडम छवि पंत जी के द्वारा घोषित किया गया जिसमें कॉलेज स्तर पर प्रथम पुरस्कार पंकज केचे जी. न. काॅलेज को 7000रू. डॉ राजेश जी गांवडे एवं भाग्यश्री गावंडे मैडम जी की ओर से . द्वितीय पुरस्कार प्रणाली बनाईत पिजी काॅलेज छिंदवाड़ा को डॉक्टर संदीप जी नखाते सर की ओर से 4444रु. एवं तृतीय पुरस्कार मनीष सूर्यवंशी बोरगांव डिग्री कॉलेज भोपाल को 3333रु. ऑरेंज सिटी कॉलेज सौसर द्वारा दिया जाएगा इसी क्रम में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में प्रथम पुरस्कार कृष बाविस्टले को 6666₹ सिविल सर्विसेज अकैडमी, ज्ञानोदय ज्ञानपीठ स्कूल पिपल, श्री संदीप भाकने जी द्वारा द्वितीय पुरस्कार कुमारी राजेश्वरी सिरसे शांतिनिकेतन स्कूल सौसर को 3333 रु.श्री संजय जी राठी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जी की ओर से एवं तृतीय पुरस्कार दीपक गोखे संकल्प स्कूल सौसर को 2222 रु. श्री राहुल जी रंगारे सर कौटिल्य एकेडमी भोपाल तथा इसी क्रम में कक्षा नौवीं एवं दसवीं में प्रथम पुरस्कार प्रथमेश चड्गे एग्जाम स्काइलाइन स्कूल को 5555 रू.शांति RCM पिकअप सेंटर श्रीअशोकजी बाविस्टाले द्वितीय पुरस्कार अंकुश राकेश स्काईलाइन स्कूल को 3333 रू. स्व. रामचंद्र जी केदार की स्मृति में सौ. इंदिरा जी केदार की ओर से एवं तृतीय पुरस्कार आशीष सूर्यवंशी शासकीय प्रभावती मानेकर स्कूल सौसर को 2222 रू. श्री शेखर जी तेजारे (शिवसेना प्रमुख सौसर) की ओर से दिया जाएगा* इन सभी पुरस्कृत छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन करते हुए एवं शुभकामनाएं देते हुए एसडीएम सर श्री सत्यम कुमार जी एवं नायब तहसीलदार सर एवं मैडम द्वारा आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई एवं बच्चों को जो भी करियर गाइडेंस के लिए तीनों अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन करने की सलाह दी
*युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित थे जिसमें योगेश सोमकुवर, गोपाल कोठे, संतोष सिंगंदिपे भूषण कोठे, निलेश गाडगे, अक्षय बनसोड़, यश लोणारे, अखिल परिहार, मारुति गुरुवे दिनेश पाटील रितिक बानसोड किशोर भांगे निलेश गाडगे मीनाक्षी रंगारे, राजकुमारी खंडितकर, नीलम झरबड़े, प्रीति सोमकुवर, अश्विनी सहारे, वैष्णवी कोठे प्रमुख रूप से उपस्थित थे*
*इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर उत्तीर्ण हुए हैं उन प्रतिभागी के लिए पुरस्कार समारोह की तारीख आप लोगों को आने वाले समय में अवगत किया जाएगा*
*बेसब्री से छात्र कर रहे थे इंतज़ार*
इस परीक्षा को लेकर सौसर तहसील नही वरण छिंदवाड़ा ज़िले के छात्र करते है इंतज़ार और युवा उत्साह के साथ इस परीक्षा में भाग लेते है और साल में एक किसी राष्ट्रीय हस्ती के हाथों बच्चो को पुरस्कृत किया जाता है,यूथ ऑफ सौसर तहसील में एकमात्र ऐसी सामाज़िक संगठन है जो शिक्षा, स्वास्थ, और सेवा में पिछले चार वर्षों से अनवरत सेवा दे रहा है और साथ ही साथ किसी राष्ट्रीय हस्ती को निःस्वार्थ भाव सौसर के वासियो को रु-ब-रु कराता है
*पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित महान हस्तियां जैसे सिंधुताई सपकाल से लेकर तो डॉ प्रकाश बाबा आमटे एवं डॉ मंदाकिनी ताई आमटे दंपतियों ने की है शिरकत*