*कन्हान नप मे रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर शिवसेना पदाधिकारियों का श्रृंखलाबद्ध अनशन शुरू*
*सात दिनो के अंदर मांग पुरी नही हुई तो करेंगे आमरण अनशन और रास्ता रोको आंदोलन – वर्धराज पिल्ले*
कन्हान प्रतिनिधि – ॠषभ बावनकर
कन्हान – कन्हान – पिपरी नगर परिषद मे पिछले 6 – 7 सालो से कर्मचारियों के रिक्त पद नही भरे जाने के कारण प्रशासनिक कार्यों में रुकावट आ रही है। जिसके चलते इस रिक्त पदों को शीघ्र भरने की मांग को लेकर शिवसेना कन्हान शहर के पदाधिकारियों ने 5 जुलै से शिवसेना उपजिल्हा प्रमुख वर्धराज पिल्ले इनके नेतृत्व मे कन्हान – पिपरी नगरपरिषद के सामने श्रृंखलाबद्ध अनशन की शुरुआत की गई।
कन्हान ग्रामपंचायत का रुपांतर 2014 में कन्हान नगर परिषद में गठन हुआ था। लेकिन पिछले 6 – 7 साल होने के बावजूद शासन – प्रशासन के लापरवाही कार्यप्रणाली के चलते नगर परिषद मे अभी तक खाली पडे रिक्त पद नही भरे गए। जिसके चलते तरह तरह के विकास कार्यों में व प्रशासनिक कार्यों में रुकावट आ रही है और नागरिकों को भी कई दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। इस की जानकारी शिवसेना उपजिल्हा प्रमुख वर्धराज पिल्ले को मिलने पर उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर सभी संबंधित अधिकारी को पत्र देकर शीघ्र कन्हान – पिपरी नगर परिषद मे रिक्त पद भरने की मांग की गई थी। लेकिन शासन – प्रशासन ने इन विषयों को गंभीरता से लेकर ध्यान आकर्षित नही किए जाने की वजह से शिवसेना पदाधिकारियों ने 5 जुलै से शिवसेना उपजिल्हा प्रमुख वर्धराज पिल्ले और तहसील प्रमुख राजु होस्टल इनके नेतृत्व मे कन्हान – पिपरी नगरपरिषद के सामने श्रृंखलाबद्ध अनशन शुरू किया गया।
शिवसेना कन्हान शहर की ओर से श्रृंखलाबद्ध अनशन की खबर क्षेत्र के विधायक अॅडोकेट आशिष जयस्वाल को मिलते ही उन्होंने नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे को फोन कर बातचीत की। इस दौरान एकनाथ शिंदे ने शिवसेना पदाधिकारियों की मांग गंभीरतापूर्वक सुनी तथा उनकी मांग शीघ्र ही पुरा करने का आश्वासन दिया। इस संबंध में शिवसेना उपजिल्हा प्रमुख वर्धराज पिल्ले ने बताया कि नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा मौखिक रूप से मांगे पुर्ण करने का आश्वासन दिया है परंतु जब तक कोई लिखित आश्वासन नही मिलता तब तक अनशन जारी रहेगा व सात दिनों के अंदर सभी मांगे पुर्ण न होने पर आमरण अनशन और रास्ता रोको आंदोलन की भी चेतावनी दी गई है।
इस श्रृंखलाबद्ध अनशन मे नप नगराध्यक्षा करुणा आष्टणकर , उपाध्यक्ष डायनल शेंडे , पारशिवनी नप नगराध्यक्षा प्रतिभा कुंभलकर , नगरसेवक अनिल ठाकरे , राजेंद्र शेंदरे , राजेश यादव , तालुका प्रमुख राजु भोस्कर , शहर प्रमुख छोटु राणे , महिला शहर प्रमुख मनिषा चिखले , अजय चव्हान , चिंटु वाकुडकर , शुभम पिल्ले , भरत पगारे , प्रवीण गोडे , प्रदीप गायकवाड , सुनिल पिल्ले , महेंन्द्र भुरे , शुभांगी घोगले , जोशिला ऊके , लता लुंडेरे , कोमल लांजेवार , सहित बडी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता श्रृंखलाबद्ध अनशन मे शामिल हुए हैं।