*किसान के खेतकी फसल उखाड फेकी*
*पोलीस मे मामला दर्ज*
मुख्य संपादक – किशोर ढूँढेले
सावनेरः तहसील के केलवद थाना अंतर्गत हत्तीसरा के किसान चोखाराम जगन जोगी के खेत मे बोये गये कपासके लगभग दो सौ पौधे आरोपी पडोसी कीसानने उखाड फेके.
प्राप्त जानकारी को अनुसार फीर्यादी चोखाराम जोगी इस कीसान की खेती मौजा खैरी (ढा.) पटवारी हल्का क्रमांक 40 नुसार खेती है उक्त खेतीमे बैई गयी कपासकी फसरके पौधे पडीसी कीसान पांडुरंग वडे,रोशन वडे व अंजनाबाई वडे इन आरोपीयोने उखाड फेकने की शिकायत पीडीत कीसानने केलवद ठाणेमे दर्ज कराकर न्याय की गुहार की है.
*केलवद के ठाणेदार दिलीप ठाकुर ने शिकायत प्राप्त होते ही उक्त ग्रामके पोलीस पाटील श्याम भोयर को घटनास्थल मुआयना करणे की सुचना दी.पोलीस पाटील ने घटनास्थल पहुचकर शिकायतकर्ता की शिकायत को सही पाया.जिसके तहत केलवद पोलीस ठाणेमे मामला दर्ज कर आगेकी कारवाई केलवद पोलीस कर रही है.
*वही पीडत कीसानके तो सर मुडांते ही ओले पडे की हालत हुयी है.एक ओर कोरोना महामारीके चलते पीछले वर्षके साथ साथ इसवर्ष भी खेती कीसानीका राम जाने और ऐसेसे पडोसी कीसान अगर शरारत कर कीसीकी फसल उखाड फेके और उसे आर्थिक नुकसानी पहुँचाने की कोशीश करे यह कहा तक जायज है.ऐसी शिकायत कर पीडित कीसानने आरोपीयोपर कठोर कारवाई कर आर्थीक मदत मीलने की बात कही*