*नील गाय के झूंड ने सोयाबीन फसल को चट किया*
कोंढाली संवाददाता- दुर्गाप्रसाद पांडे
कोंढाली –सरकार के वन्यजीव संरक्षण अधिनियम अधिनियम जो जंगल में हर वन्यजीव की रक्षा करता है। वही वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम किसानों को मुसीबत साबीत हो रही है,यह कानून किसानों के उपजीविका के खेतों की उपज को नुकसान पहूचाने से किसानों का जीवित रहना मुश्किल बना देता है।
इस साल क्षेत्र के किसानों ने कपास और सोयाबीन की फसल बोई है,पहले शुरूवाती बारिश के बाद जून के शुरूवाती दिनों में कुछ हद तक ठिक ठाक बारिश हुई इस के चलते किसानों ने कपास तथा सोयाबीन के साथ साथ खरिफ फसलों की बुआई की,इसके बाद जून के मध्य से जुलाई के प्रथम सप्ताह तक बारीश ने अचानक मुंह मोडने से किसानों को चितां सताने लगी थी। पर जुलाई के दुसरे सप्ताह से बारीश ने पुन्हाः मेहरबानी की। अब जब की खरीफ की फसलें कुछ ठिक ठाक है, इसी बीच, वन्यजीवों नील गाय के झुंड खेतों में खडी फसलों को आपना निवाला बनाकर किसानों को संकट में डाल रहें है। पहले से ही किसानों द्वारा बैंकों से कर्ज लेकर खेती कर रहे किसानों को वन्यजीव दिन-रात इस क्षेत्र में घूमते हैं, जिससे फसलों को भारी नुकसान हो रहा है, किसानों द्वारा विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों कोअपनी फसलों को बचाने के लिये दिन-रात मेहनत करता है,साथ ही खाद बीज पर हजारों रुपये प्रति माह खर्च होते हैं, किंतू वन्य प्राणियों द्वारा किसानों के फसलों को चट कर जातें है। जीवों के संक्रमण को नियंत्रित करते हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार 24-25जुलाई को कोंढाली वन परिक्षेत्र के कोंढाली उपवन क्षेत्र के बोरगाव के किसान कृष्णराव भांगे के खेतकी सोयाबीन नील गाय के झूंड द्वारा चट किये जाने की शिकायत कोंढाली वनपरिक्षेत्र में लिखाई गयी है। शिकायत मिलते ही कोंढाली वन परिक्षेत्र के वनपरिक्षेत्र अधिकारी एफ आर आजमी में जांच के निर्देश दिये है । कोंढाली के उपवनपरिक्षेत्र अधिकारी योगेश नाप्ते द्वारा घटना स्थल पर पहूंच कर नील गाय द्वारा चट की गीयी फसल का पंचनामा किया है!
वहीं स्थानिय किसानों द्वारा वन्यजीव , वन्य प्राणियों से किसानों के फसलों के नुकसान का याथा उचीत मुवावजा देने की मांग धुरखेडा -बोरगाव ग्रा प के सरपंच विठ्ठलराव उईके द्वारा की गयी साथ ही वन्यजीवों तथा किसानों के सुरक्षा के उपाययोजना बनाकर किसानों को वन्य प्राणीयों से सुरक्षा तथा संरक्षण की मांग स्थानिय किसानों द्वारा की गयी है