*महिला पतंजलि जिला गडचिरोली का उपक्रम*

*शाला को टिव्ही सेट भेट*

*तथा छात्र एंव छात्रो के मातपीता को भेट वस्तुये प्रदान की*

*महिला पतंजलि जिला गडचिरोली का उपक्रम*

*धानोरा तहसील के ग्राम माणदा में जय पेरसापेन हाईस्कूल में जहां बिना किसी सरकारी मदद के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, के लिए महिला पतंजलि योग समिति गढ़चिरौली की ओर से टी वी का एक सेट भेंट किया गया, ताकि विद्यार्थी रोज आस्था चैनल , वैदिक चैनल का लाभ लेकर अपने आपको वे हमेशा स्वस्थ रख कर संस्कारों से पुर्ण कर सके। इन्हीं बच्चों के साथ उनके माता-पिता का पुजन कर वस्त्र दान समारोह का आयोजन भी किया गया।इस समारोह को सफल बनाने में जिला महिला प्रभारी सुधा सेता के साथ वसुधा बोबाटे, जिला कोषाध्यक्ष,मारोती राऊत सर,सह प्रभारी शान्ति लाल सेता, रेखा सेता, के साथ शिक्षकों ने सहयोग किया।*

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …