*600 छात्रो का भविष्य अधरमे* *डॉ.हरिभाऊ कला वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य और संचालक मंडल के कार्यप्रणाली पर लगा प्रश्नचिन्ह*

*600 छात्रो का भविष्य अधरमे*

*डॉ.हरिभाऊ कला वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य और संचालक मंडल के कार्यप्रणाली पर लगा प्रश्नचिन्ह*

मुख्य संपादक – किशोर ढूँढेले

सावनेरः राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ के अंतर्गत कार्यरत डॉ.हरिभाऊ आदमने कला वाणिज्य महाविद्यालय सावनेर इन दिनो वहा कार्यरत प्राचार्य,प्राध्यापक तथा संस्था संचालकोके कर्यप्रणालीसे चर्चा का विषय बना हुआँ है वही प्राप्त जानकारी के अनुसार सण 2020 के कला विभागके फस्ट,सेंकड व थर्ड व वाणिज्य विभागके फस्ट व सेकंड के पहले,तीसरे व पाचवे सेमीस्टर के 600 छात्रोके शितकालीन परिक्षा (इंटरनल असायमेंट) के मार्क अभीतक प्राचार्य जुमडेने विद्यापीठमे न भेजनेके कारण उक्त 600 छात्रोका रिझल्ट अभीभी नागपुर विद्यापीठमे स्थगीत पडा रहनेसे वे सभी छात्र नापस की स्थीतीमे होकर उन्हे आगामी परिक्षाये देनी पड सकती है.

*प्राचार्य एंव महाविद्यालय प्रबंधन के लापरवाही की सजा 600 छात्र और उनके अभिभावकोको आजभी चुकानी पड रही है जहा उनके बच्चोका एक वर्ष व्यर्थ जारहा है वही उन्हे आगामी परिक्षाकी भारी फी भरकर आर्थीक नुकसान भी उठाना पडेगा.इसके लीये जबाबदार कौन यह सवाल उठना लाजमी है.इसी विषयपर हमारे स्थानिक संवाददाताने महाविद्यालयके कार्यवाहक प्राचार्य डाँ.प्रा.पाटील से महाविद्यालयमे प्रत्यक्ष मीलकर हकीकत जाननी चाही तो प्राचार्य पाटील ने उन्हे घंटो इंतजार कराकर बात करणा तो दुर मीलना भी जुरुरी नही समझा इससे इस विषयके प्रती उनकी गंभीरता और उनकी कार्यप्रणालीका अंदाज सहज ही लगाया जासकता है*

*इस विषयपर डॉ.हरिभाऊ आदमने कला वाणिज्य महाविद्यालय सावनेरको संचालीत करणेवाली राष्ट्र विकास शिक्षण संस्थाके अध्यक्ष दामोधर पराते से बात करणेपर उन्होने बताया की यह 600 छात्रोके भविष्यका विषय है इस संदर्भमे नवनियुक्त कार्यवाहक प्राचार्य डॉ.पाटीलको इस विषयपर पहल कर छात्रोके “इंटरनल असायमेंट” मार्क को नागपुर विद्यापीठ भेजने की सुचानाये दीये जाने की बात अध्यक्ष ने कही*

*प्राचार्य के कक्ष को लगा सील*

*हमारे स्थानिक संवाददाओने डाँ.हरिभाऊ आदमने कला वाणिज्य महाविद्यालय सावनेर जाकर प्रत्यक्ष जाँच करणेपर पाया की प्राचार्य जुमडेको संस्था संचालकोने निलंबन का प्रस्ताव भेजनेपर तथा कार्यवाहक प्राचार्य डॉ.पाटील के नियुक्तीके बाद भी प्राचार्य के कक्ष पर अबभी प्राचार्य विरेंद्र जुमडे के नामकी तख्ती लटक रही है तथा उक्त कार्यालयको अध्यक्ष के उपस्थितीमे सील कीया गया है.अब विषय यह उठता है की जब प्राचार्य के कक्ष को सील लगा है और अध्यक्ष कार्यवाहक प्राचार्यको 600 छात्राओके रुके असायमेंट के मार्क विद्यापीठ भेजने की सुचनाये दे रहे है यह बात समझसे परे है. तो वही विश्वस्त सुत्रोसे मीली जानकारी के अनुसर पीछले एक वर्षसे नागपुर विद्यापीठमे मा.कुलगुरू तथा वरिष्ठोके विचाराधीन इस मामलेमे तत्कालीन प्राचार्य विरेंद्र जुमडे को विद्यापीठ व्दारा बार समय देणेपर भी उन्होने उक्त सभी छात्रोके मार्क विद्यापीठको नही पहुचानेसे उन सभी 600 छात्रोको विद्यापीठ व्दारा फेल कीये जाने की खबर निकर आरही है*

*ज्ञात हो की यह वही डॉ.हरिभाऊ आदमने कला वाणीज्य महाविद्यालय है जहा 22 जुलई को यहाके प्राचार्य और प्राध्यापक कर्मचारीयोने महाविद्यालय परिसरमे जमकर शराब पी तथा जब नशा सर चढकर बोलने लगा तो सारे कपडे उतारकर चड्डीडाँन्स कर ठुमके लगाये तथा इसी नशेके के तालमे प्राचार्य विरेन्द्र जुमडेने करिब ही रहनेवाली नाबालीक आदिवासी लडकीसे छेडछाड कर इस सरस्वती के मंदीरको कलंकीत कीया था.फीलहाल प्राचार्य महोदय हवालातमे है और मामले की जाँच चल रही है*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …