*अरविन्द इंडो पब्लिक स्कूल ने रचा दसवीं बोर्ड में इतिहास*

*अरविन्द इंडो पब्लिक स्कूल ने रचा दसवीं बोर्ड में इतिहास*

विशेष प्रतिनिधि

काटोल – स्थानीय अरविन्द इंडो पब्लिक स्कूल के कक्षा दसवीं सी बी एस ई बोर्ड परीक्षा में लगातार तीसरे वर्ष शत प्रतिशत सफलता प्राप्त कर रचा शानदार इतिहास। 28 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये जबकि 9 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया। अथर्व नासरे ने 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसने हिन्दी और गणित में शत प्रतिशत अंक प्राप्ति किया। वैष्णवी वाघे ने 97.33 प्रतिशत के साथ द्वितीय, तो हर्षल मोहोड ने 96 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वैष्णवी ने हिन्दी और सोशल साइंस में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये तो हर्षल मोहोड ने सोशल साइंस में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किया। सानिया शेख (94.16%), नलिनी रहांगडाले (92.5%), सौंदर्या ढोके एवं आर्यन भुकटे (92.33%), पार्थ खराडे (91 प्रतिशत) एवं सोहम देशमुख (90.16%) ने भी शानदार उपलब्धि प्राप्त की। संस्था के संस्थापक पूर्व कृषिमंत्री रणजीत बाबू देशमुख, कार्यकारी चैयरमेन पूर्व विधायक डाॅ. आशिष देशमुख, निदेशक चंद्रशेखर देशमुख, शिक्षा अधिकारी निशा चौहान, प्राचार्य राजेन्द्र मिश्र ने सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया।

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …