*राज्य आपत्ती व्यवस्थापन प्राधिकरण व्दारा प्राप्त रबर मोटर बोट का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न*
*सावनेर तहसील,सावनेर,खापा,केलवद के नगर परिषद के अग्निशमन विभाग,पोलीस,होमगार्ड आदी कर्मचारीयो का सहभाग*
सावनेरः तहसीलके उमरी ग्राम स्थीत शिवतीर्थ के नजिक उमरी तलाव मे जिला आपत्ती व्यवस्थापन प्राधिकरण नागपुर द्वारा सावनेर तहसील को प्राप्त इन्फाटेबल रबर बोट का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन तहसीलदार सतीश मासाळ के उपस्थितीमे संपन्न हुँआँ*
*नागपुर जीलाधिकारी कार्यालयसे प्राप्त यह रबर मोटर बोट अत्याधुनिक तकनीकसे बनी तथख हलके वजन की होणेसे इसे दुर्गम तथा अती दुर्गम स्थानोपर आसानीसे लेजाया जासकता है.तथा एकसाथ दस लोगोको रेस्कू कर सुरक्षित स्थान पर अतीशीघ्र लेजाने क्षमता वाली इस मोटर बोट सावनेर तहसील मे कीसीभी स्थानपर अचानक बाढमे फसे लोगोको बचानेमे कारगर साबीत होनेकी बात तहसीलदार सतीश मासाळ ने कही*
*नागपुर जिल्हाधिकारी कार्यालय को राज्य आपत्ती व्यवस्थापन प्राधिकरण व्दारा प्राप्त कुल दस रबर बोटोको जिलेके सावनेर,पारशिवनी,कामठी,उमरेड,मौदा,भीवापुर आदी तहसीलोमे एक एक बोट प्रदान की गयी जिसके प्रशिक्षण हेतछ जीला आपत्ती व्यवस्थापन कक्ष नागपुर के वरिष्ठोने पहुचकर सावनेर,खापा,केलवद के नगर प्रशासनके अग्निशमन विभाग,आपत्ती व्यवस्थापन विभाग,पोलीस तथा होमगार्ड आदी कर्मचारीयोको बोट चलाने तथा उसके रखरखाव का प्रशिक्षण दीया*
*इस अवसरपर सावनेर तहसीलदार सतीश मासाळ,जयसिंग राठोर,केलवद के थानेदार राहुल सोनवणे,सावनेर अग्निशमन विभागके निरज काळे,खापा अग्निशमन विभागके तुषार शहाणे,उमरी की सरपंच श्रीमती चांदेकर,ग्राम सचिव पल्लवी रायपुरे,समाजसेवी भगवान चांदेकर,राजु पारधी,सुरज ढोके,जीतू जीवतोडे,तुलसी आवते आदी प्रमुखतासे उपस्थित थे*