*दिनभर चली लुकाछिपीके बादभी मुख्यरास्ते पर लगा बाजार* *जिलाधिकारीके आदेशके बादभी नही होरही कारवाई*

*दिनभर चली लुकाछिपीके बादभी मुख्यरास्ते पर लगा बाजार*


*जिलाधिकारीके आदेशके बादभी नही होरही कारवाई*

सावनेर प्रतिनिधि – दिनेश चौरासिया

सावनेरः शुक्रवार का दिन सावनेर शहरमे साप्ताहिक बाजार होता है.इस दिन स्थानिक व्यवसायीकोके साथ ही तहसीलके अनेक खुर्दा व्यवसायी इस बाजारमे अफनी दुकाने लगाते है तो वही तहसीलका बडा बाजार होणेसे खरिददारोकी भी खासी भीड़ उमडती है.


*शहर के मध्यभागमे स्थीत गडकरी चौकसे बाजार चौक तक नगर प्रशासनने सीमेंट रोड बना रखी है जीसपर सभी सागभाजी विक्रेताओने अपनी दुकाने नियमित तौरपर लगानेसे इस रस्तेपर पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है.जीसकी नगर प्रशासन,मुख्याधिकारी,तहसीलदार तथा जिल्हाधिकारी तकको नागरिकोने लीखीत शिकायतके कर रास्तेपर लगनेवखला साप्ताहिक बाजार तथा नियमित लगनेवाली सागभाजीकी दुकानोको पुराना सब्जी बाजार गोल मार्केट,पुराना अनाज बाजार तथा नगर प्रशासन व्दारा अग्निशमन विभाग हेतू आरक्षित जगहोपर स्थलांतरित करणेकु मांग की.जीसके चलते मा.जिल्हाधिकारी ने उक्त स्थानको अतीक्रमण मुक्त रखने तथा वहा व्यवसाय करणेवालोपर दंडात्मक कारवाई करणेके लीखीत आदेशोके बाद भी नगर प्रशासनके लचर कारवाई के चलते व्यवसाई बीच रास्तेपर दुकाने लगाकर आवागमन अवरुद्ध कर रोजाना बीना खर्चेके हजारोका व्यवसाय कर नगर प्रशासन को धाता बताकर नियमोका खुलेआम उलंघन कर रहे है*

 

*आज दि.27 सीतंबर को सुबहसे ही मुख्याधिकारी हर्षला राणे के आदेशोपर कुछ नगर प्रशासनके कर्मचारीयोने डेरा डालकर फुटपाथपर दुकाने नही लगने देनेसे दुकानदार आजुबाजुमे दुबके रहे जैसेहघ नगर प्रशासनके कर्मचारी इधर उधर हुये की रास्तोपर दुकानोकी बाढ सी आजाती.फीर जैसेही नगर प्रशासन के कर्मचारी दीखाई देते ही दुकाने हटा लेते.ऐसाही लुकाछिपीका खेल शाम चार बजेतक जारी रहा और जसेही कर्मचारी हटे वैसेही सभी दुकानदारोने दुगनी फुर्तीसे रास्तोपर अपनी दुकाने लगा ली*
*ना मास्क,ना सोशल डीस्टंसींग,ना सेनिटायझर ना धारा 44 का डर*


*ज्ञात हो की कोरोना महामारीके चलते राज्य तथा केद्र सरकारोने अने सुरक्षात्मक प्रतिबंध लगाये हुँये है.जिसमे मास्क, सोशल डिस्टंसीग,सेनिटायझर हर दुकानदार तथा दुकानोमे होना जरुरी है साथ ही धारा 144 के तहत जमावबंदी के साथही साप्ताहिक बाजारोपर बंदीके आदेश दीये है.तिसरे चरणके कोरोना संक्रमण का हाल ही मे नागपुर शहरमे आगमन हो चुका है.साथ ही डेंग्यू एंव वायरल फीवरके मरीजोकी संख्यामे भारी वु्ध्दी हुयी है.नगर प्रशासन का लचर रवैय्या ऐसाही चलते रहा तो कीसीभी पल सावनेर शहरमे तीसरे चरणके कोरोनाका आगमन होणेका डर बना हुँआ है.समय रहते नगर प्रशासनके हरकतमे नही आनेकी भारी कीमत शहरवासीयोको चुकनी पडेगी ऐसा जानकारोका मत है*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …