*अवैध शराब विक्रेताओं पर छापेमारी*
*तीन अवैध शराब विक्रेताओं को किया गिरफ्तार*
*अवैध शराब विक्रेताओं पर जिलाबदर (तडीपार)की कार्यवाही की मांग*
कोंढाली संवाददाता – दुर्गाप्रसाद पांडे
नागपुर – जिले के काटोल तहसील के कोंढाली थाना क्षेत्र के नागपुर- अमरावती राजमार्ग के चाकडोह तथा बाजार गांव के होटल तथा ढाबों पर हो रहे अवैध शराब बिक्री करने वालों पर छापामार कार्रवाई कर तिन अवैध शराब विक्रेताओं हिरासत मे लेकर अवैध शराब करने किये बी पी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया । पुलिस सूत्रों के अनुसार 19सितंबर के रात 10-30बजे चाकडोह के राजू जयसवाल (50),जयंद्र कौरती(50), तथा बाजार गांव के अमरेंद्रसिंग भूपेंद्र सिंह शासन(27) के पास से2600रुपयों की 35निप शराब जप्त किया।यह कार्यवाही थानेदार चंद्रकांत काले के मार्ग दर्शन में सहायक पुलीस निरिक्षक अजीत कदम, पो ह वा रणजीत जाधव, कानिफ जाधव, उमेश गुरनुले, प्रशांत काले द्वारा छापामार कार्रवाई की गयी। बताया जाता है की चाकडोह के शराब विक्रेता पर अब तक10-11से अधीक बार अवैध शराब बिक्री की गुन्हे दाखील है फिर भी चाकडोह के होटल तथा किराना दुकानदारों की अवैध शराब बिक्री नही रूक रही।
*तडीपारी की मांग*
काटोल तथा कोंढाली थाना क्षेत्र के में अनेक गांवों में अवैध शराब बिक्री जोरों पर है।जिसमें नागपुर-मुंबई राज मार्ग 06के कोंढाली नगरी तथा चाकडोह अवैध शराब निर्मिती तथा विक्री का केंद्र बन गया है।
यहां के अवैध शराब विक्रेताओं पर नकेल कसने के लिये आबकारी तथा गृह विभाग नाकाम साबीत हो रहे है। चाकडोह रिंगणाबोडी ग्रा प के तहत आता है। रिंगणाबोडी के जन प्रतिनिधियों द्वारा यहां के अवैध शराब बिक्री करने वालों पर अनेक बार शिकायतें करने पर आबकारी विभाग मूक दर्शक बने रहते कोंढाली थाने के
पुलीस विभाग द्वारा कार्यवाही कर कोरोना संक्रमण के चलते अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही ऑन द स्पॉट छोड दिया जाता है। फलस्वरूप स्थानिय नागरिकों (महीला-पुरूषों)द्वारा किये गये शिकायत के बावजूद भी कोविड 19के चलते तथा यह अपराध जमानती होने अवैध शराब बिक्री करनेवालों को कोवीड(कोरोना)फलदायी बतायी जा रही है। तथा इसके आड मे आबकारी तथा पुलीस विभाग को आर्थिक फायदा साबीत हो रहा है। फलस्वरूप अवैध शराब बिक्री तथा निर्मिती का यह अनधिकृत व्यवसाय कोंढाली-(विकास नगर-सायखोड-शनिचरा-दुधाला)चाकडोह,खापरी,धोतीवाडा, शीवा,सावंगा,अडेगाव, पुसागोंदी तथा हायवे के अनेक ढाबों पर में जोरोंपर फलफुल रहा है । तथा कोंढाली से वर्धा जिले के राहटी, कारंजा,सेलू आदी गांव तहसीलों मे बे खौफ दिन दहाडे अवैध शराब की आपूर्ति होने की शिकायतें कि गयी है । यहां केअवैध शराब विक्रेताओं पर तडीपार (जिलाबदर)की कार्यवाही की मांग नागरिकों द्वारा की गयी है ।
*काटोल से हो रही अवैध शराब आपुर्ती*
मध्य प्रदेश -महाराष्ट्र सीमा से सटे नरखेड होते हुये , कोंढाली-चाकडोह में नकली तथा अन्य राज्य की शराब बिक्री करने वाला गिरोह काटोल अवैध शराब बिक्री आपूर्ति की जाती है । चाकडोह क्षेत्र में इस अवैध शराब व्यापारी के परिजनों के वाहनों सहीत अवैध शाराब कोंढाली पुलीस द्वारा पकडी भी गयी ।
*अवैध शराब बिक्री पर कब और कौन लागा पायेगा नियंत्रण*
काटोल कोंढाली में सरकार मान्य अनुज्ञापत्र मद्यविक्री की नमुना-सी एल-3,एफ एल-2,सी एल /एफ एल-टी ओ डी-3,एफ एल3,तथा एफ एल /बार2/3की मंजूरी प्राप्त दुकाने होने के बावजूद कोंढाली में पांच, चाकडोह में-चार, धोतीवाडा में तिन, दुधाला में चार, पंचधार में एक, खापरी एक,बाजारगाव दो,शेकापुर एक – कुल 21से भी ज्यादा अवैध शराब की दुकाने कोंढाली पुलीस स्टेशन क्षेत्र तथा काटोल आबकारी थाना क्षेत्र में सुरू है। कोंढाली मे फिल हाल नये थानेदार की हाल ही में नियुक्ति की गयी है। यहां की अवैध शराब बिक्री बंद काराने काम आबकारी विभाग है। पर यह विभाग मनुष्य बल के कमी की बात सामने रखतेहैं,। वही कोरोना काल में अलिखित नियमावली का फायदा अवैध शराब बिक्री तथा नियंत्रण करने वाली यंत्रणा को फायदेमंद साबीत हो रहा है ।