*चालक दिवस पर राजमार्ग पुलीस द्वारा चालकों का सत्कार* *देश के विकास में चक्रधारीयों की भुमिका महत्वपूर्ण है*

*चालक दिवस पर राजमार्ग पुलीस द्वारा चालकों का सत्कार*

*देश के विकास में चक्रधारीयों की भुमिका महत्वपूर्ण है*

कोंढाली संवाददाता – दुर्गाप्रसाद पांडे

नागपुर –अमरावती के राज मार्ग के कोंढाली समिपस्थ राजमार्ग पोलीस चौकी खुर्सापार पर 17सप्टेंबर को सुबह 11-00बजे राजमार्ग के समिपस्थ गांव तथा नगरों के चालकों का सत्कार किया गया ।
महाराष्ट्र राज्य के अतिरिक्त पोलीस महासंचालक (यातायात)डाक्टर भूषण कुमार उपाध्याय के निर्देश पर अतिरिक्त महासंचालक वाहतुक – सुनीता साळूंके-ठाकरे,पोलीस अधिक्षक महामार्ग श्वेता खेडकर, उप अधिक्षक संजय पांडे, पोलीस निरिक्षक वैशाली वैरागडे, के मार्गदर्शन में राजमार्ग पोलीस चौकी खुर्सापार पर यहां के रमेश भिवगडे, बापू रेवतकर,रिंकू चिचखेडे, दिनेश बोंदरे, मृत्यूंजय दूत संजय गायकवाड़, दिलिप काळे, गोपाल माकोडे, प्रदिप माकोडे, संदिप मणे, के साथ साथ खापरी, चंदनपार्डी, जुनापाणी,जामगढ,खुर्सापार, कोंढाली,दुधाला,चमेली,पांजरा( काटे),रिंगणाबोडी,तथा चाकडोह के 45से अधिक चालकों का खुर्सापार पुलिस केंद्र के सहायक पुलीस निरिक्षक विक्रम सगणे द्वारा सत्कार कर उपस्थित चालकों को मार्गदर्शन करते समय बताया की देश के औद्योगिक, तथा कृषी क्षेत्र मे चालकों (ड्रायव्हर)की भुमीका बहुत महत्वपूर्ण होती है। ऐसे में चालकों के सत्कार कर उनका सम्मान किया जाना चाहीये यह मार्गदशन किया। साथ ही चालकों की समस्याएं जान ली। इन समस्याओं को सुलझाने की जानकारी दी ।


इस कार्यक्रम में समिपस्थ गांव के सरपंच उपसरपंच तथा समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी तथा पुलीस केंद्र के राजेश पाटील,रामप्रसाद दुधबर्वे,जयश्री पाटील,सुरेश डायरे,अमोल सोमकुवर,महेश वेरूडकर,तथा चंद्रशेखर शेंदरे भी उपस्थित थे ।

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …