*डाँ.हरिभाऊ आदमने कला वाणिज्य महाविद्यालय के बीए अंतीम वर्ष के लगभग 600 विद्य्यार्थीयो का भविष्य हुआँ अंधकारमय* *महाविद्यालय प्रबंधनने इंटरनल परिक्षाके मार्क न भेजनेके कारण रुके परिणाम* *ग्रामीण अंचल के छात्र छात्रोओने उपविभागिय अधिकारी अतुल म्हेत्रे से की लिखीत शिकायत छात्रो को न्याय दिलाने हेतू भाजपा मैदान मे*

*डाँ.हरिभाऊ आदमने कला वाणिज्य महाविद्यालय के बीए अंतीम वर्ष के लगभग 600 विद्य्यार्थीयो का भविष्य हुआँ अंधकारमय*

*महाविद्यालय प्रबंधनने इंटरनल परिक्षाके मार्क न भेजनेके कारण रुके परिणाम*

 

*ग्रामीण अंचल के छात्र छात्रोओने उपविभागिय अधिकारी अतुल म्हेत्रे से की लिखीत शिकायत छात्रो को न्याय दिलाने हेतू भाजपा मैदान मे*

मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले

सावनेर – अपने तथा प्राचार्य,प्राध्यापको के कार्यप्रणालीसे हमेशाही चर्चामे रहनेवाले शहरके डॉ हरिभाऊ आदमने कला वाणिज्य महाविद्यालय मे बीए विभागके पाचवे तथा छटे सेमीस्टर के इंटरनल मार्क नागपुर विद्यापीठ को आपसी कार्यालयीन रंजीशोको भुनाने के चक्करमे न भेजे जाने के कारण ग्रामीण अंचल के 600 छात्र छात्राओको अभीतक उनके पास नापास के नतीजे प्राप्त न होणेसे उनका भविष्य अधर मे तथा अंधकारमय नजर आरहा है.इस संदर्भमे अनेक बार प्राचार्य,कार्यलयीन कर्मचारी तथा संस्था संचालकोसे कई मिन्नते करणे पर उन्हे न्याय नही मील रहा.

 

*तो वही खुद छात्रोको ही नागपुर विद्यापीठ जाकर अपने अपने नतीजे लेने की बात कह अपनी नाकामी का पाप छिपाकर नागपुर विद्यापीठ व्दारा ही नतीजे रोके जानेकी भ्रांतीया फैलायी जारही है.जिसके विरोधमे सभी छात्र छात्राये लामबंद होकर डॉ हरिभाऊ आदमने महाविद्यालय प्रबंधनसे दो दो हात करणेकी तयारीमे जुटनेसे तथा पीडित छात्रोको सावनेर तालुका भाजपा महामंत्री तथा नगरसेवक तुषार उमाटे व तालुका भाजपा ओबीसी आघाडी अध्यक्ष सोनू नवधिंगे,नरेन्द्र ठाकुर आदी कार्यकर्ताओने पहल कर सावनेर उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे को लीखीत शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई तथा शिध्र न्याय नही मीलनेपर तीव्र आंदोलन की चेतावणी दी*

*उपरोक्त विषयपर उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रेने तालुका शिक्षण अधिकारी तथा नागपुर विद्यापीठ के उप कुलगुरु तता शिक्षा विभागसे खुद बात कर इस गंभीर विषयको जल्द ही सुलझानेकी पहल करणे पर उपकुलपती ने उन्हे आश्वस्त कराकर आगामी दो दीनोमे छात्रोके उचीत नतीजे तथा उनकी मार्कलीस्ट तथा अन्य कागजात उपलब्ध करा देने की बात कही*

*ज्ञात हो की यह लही डॉ हरिभाऊ आदमने कला वाणिज्य महाविद्यालय है जहाके प्राचार्य पर नाबालीकासे छेडछाड का मामला दर्ज है तथा यहाके कुछ डॉ.प्राद्यापक व कर्मचारीयोने महाविद्यालयके परिसरमे मदिरापान कर जमकर चड्डीडाँन्स कर महाविद्यालय का नाम रौशन कीया था.

*तथा निलंबित प्राचार्य विरेंद्र जुमडे को निलंबित कर उनके स्थानपर चड्डीडाँन्स मे लिप्त डॉ.पाटील को राष्ट्र विकास संस्था संचालक मंडल व्दारा वरिष्ठता सारे नियम ताकपर रख झुठा कार्यकारी प्राचार्य पद पर नियुक्त कीया था जिसका विरोध तथा शिकायत होणेसे इस नियुक्ती को नागपुर विद्यापीठने स्थगन देणेसे यह मामला अभीभी विचाराधीन है.

*उपविभागीय अधिकारी तथा तालुका शिक्षणाधिकारी को निवेदन प्रस्तुत करते वक्त ग्रामीण अंचलके अनेक छात्र छात्राऐने उपस्थित रहकर अपनी समस्याये बताई*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …